तिल्दा के समीपवर्ती गांव परसदा(तुलसी) में वृक्षारोपण कर यातायात (ट्रैफिक)चौपाल का आयोजन नेवरा तिल्दा पुलिस थाना के तत्वावधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर रोहित यादव जी के निर्देशन में ग्रामपंचायत-मानपुर, परसदा व छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी बाल कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ उत्थान समिति यश ध्रुव 8वी का सम्मान किया गया संभाग संयोजक समिति दुर्गेश साहू का 27वा जन्मदिवस भी सार्वजनिक रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीष ठाकुर थे उन्होंने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संम्बोधित करते हुवे कहा कि यातायात नियमो का पालन करना आज के समय की मांग है क्योंकि वह नियम कानून हम सभी के सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है हम यातायात नियमो का पालन करे और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे आपका अपना जान परिवार के लिए अमूल्य है जान है तभी जहांन है।
विशिष्ट अतिथि शरद चंद्रा थाना प्रभारी नेवरा तिल्दा ने लोगो को अपील कर कहा कि आज लोग बड़ी बड़ी गाड़ियों में चल तो रहे है परन्तु यातायात नियमो को नही जानते अज्ञानता होने के कारण वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है हमे वाहन से सम्बंधित सभी नियमो को ठीक से जानकर उसका पालन करे स्वयं को सुरक्षित रख कर दुसरो को भी सुरक्षित रहने के प्रति जागृत करें।
युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा कि लगाए हुवे पौधा देखरेख के साथ पेड़ बने इसकी चिंता सभी गांव वालों को करना है व यातायात नियमों का स्वंय पालन करके दूसको पालन करने के लिए प्रेरित करे।
अध्यक्षता सरपंच साकेत साहू में किया उन्होंने कार्यक्रम को सफल बने वाले सभी लोगो को धन्यवाद देकर भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्य मे सहयोग की अपेक्षा जताया उन्होंने रायपुर से पधारे डीएसपी थाना प्रभारी नेवरा खासकर छत्तीसगढ़ उत्थान समिति को धन्यवाद कहा आगे भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करते रहे अपील किये।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपसरपंच बीना मोहन रॉय,तुलसी सरपंच राजेश वर्मा,टोहड़ा सरपंच खुबदास वैष्णव,बोईरझिटी सरपंच प्रतिनिधि चित्रसेन बंजारे, श्रीमती लता ध्रुव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से संभाग संयोजक दुर्गेश साहू,पंच नरेंद्र वर्मा,पंच जोहन ध्रुव,श्रीमती कांति बाई साहू पंच,गनेशिया यादव पंच,भुवन साहू,भोजराम वर्मा,पुरषोत्तम ध्रुव,हीरालाल साहू,खेलावन वर्मा,लखन लाल साहू,जगदीश वर्मा,गोविंद वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)