तिल्दा नेवरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर ब्लॉक व जिला कांग्रेस का किसान हित में आंदोलन …प्रवक्ता शरद वर्मा..केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद नहीं भेजकर छ. ग. के किसानों पर छल कर रहे है।
जनहित के कार्यों को करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार केवल और केवल अपना राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करने में लगी है,जहां जहां राज्य में कांग्रेस की सरकारें है वहां वहां भाई भतीजावाद की नीति अपनाते हुए केवल अपनी पार्टी की सरकारों को साधने में लगी है,ऐसा जनहित के मामलों में केंद्र सरकार को कोताही नहीं बरतनी चाहिए,राज्य की भूपेश सरकार किसानों के हित के लिए कई दूरगामी प्रयास किए है,जो सराहनीय है, वर्तमान में किसानों को सही समय पर रासायनिक खाद की आवश्यकता है,केंद्र द्वारा पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नही हो पाने की वजह से किसान भाई चिंतित है,फसल पर नुकसानी का प्रभाव किसानों पर अतिरिक्त पड़ेगा,ऐसे समय में पार्टी व राजनीति को किनारे करते हुए केंद्र सरकार को जल्द किसान हित में खाद की उपलब्धता की पूर्ति राज्य को करनी चाहिए, ऐसे समय में किसानों का साथ खड़े छ.ग.कांग्रेस समर्पित किसान हित में कटिबद्ध है।
एक दिवसीय इस प्रदर्शन पर जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री राजेंद्र साहू ,जिला अध्यक्ष उधों राम वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ,कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, न.पा. अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया, जिला प्रवक्ता व एल्डरमैन शरद वर्मा, उद्योगपति शिव अग्रवाल, ओम गोयल, सुनील सोनी, नीरज राठी, सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा, देवेंद्र वर्मा, दिलीप देवांगन ,संजय दुबे, स्वेज परवीन, गजानंद वर्मा, दिलीप वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस देवा दास टंडन, बलदाऊ साहू, योगेंद्र पटेल, भीम भोजवानी, रजत कश्यप, गजानंद साहू, विजय हरिरामनी, प्रकाश मेघानी, गोवर्धन यदु, हेमलाल साहू, विनोद सोनी, निर्मल सोनी, विजय थारवानी, राजेश जेठवानी, कैलाश गांधी, सभी ने मिलकर कार्यक्रम के अंत में तिल्दा सक्षम अधिकारी तहसीलदार मैडम सरिता मदरिया को ज्ञापन सौंपा।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)