October 14, 2025

युवाओं की आवाज दबाना चाहती है सरकार : राहुल

नई दिल्ली @cgpioneer.in
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सच्चाई को छिपाने का काम करती है और वह देश के युवाओं की आवाज दबाना चाहती है लेकिन उसे यह एहसास नहीं है कि जिस दिन देश का युवा उठेगा उसी दिन यह सरकार चली जाएगी। श्री गांधी ने पेगासस, बेरोजगारी, महंगाई तथा अन्य मुद्दों पर युवा कांग्रेस के ‘संसद घेरावÓ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी देश के सामने मौजूद सच्चाई को छुपाने और दबाने का काम करते है। उनका कहना था कि जिस तरह से लोकसभा में जो कुछ होता है यह टीवी संसद के भीतर की सच्चाई को नहीं दिखाता है। इसी तरह से यह सरकार देश की जनता की आवाज तथा देश के भीतर मौजूद सच्चाई को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले श्री मोदी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन अब रोजगार देने की बात तो दूर इस बारे में बात तक नहीं की जाती है। युवक इस बारे में कुछ नहीं बोले इसलिए सरकार का लक्ष्य सिर्फ हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को दबाना है। पेगासस भी आवाज दबाने का एक तरीका है और हिंदुस्तान के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता है। कांग्रेस नेता ने युवाओं से कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का मुद्दा है। इससे बड़ा मुद्दा आज देश के सामने कोई नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं। आप लड़ रहे हो तो मैं आपके साथ खड़ा हूँ। एक साथ खड़े होकर रोजगार की लड़ाई लडि़ए। श्री गांधी ने कहा कि देश में हम दो, हमारे दो की सरकार है और यह सरकार सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों के लिए काम करती है। देश में जब तक नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री है और ‘हम दो, हमारे दोÓ की सरकार है तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। युवा कांग्रेस और हिंदुस्तान के युवाओं को मिलकर यह लड़ाई लडऩी है क्योंकि यह लड़ाई हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। उन्होंने युवा कांग्रेस के जझारुपन की तारीफ की और कहा कि इस देश में अगर किसी एक संगठन ने कोरोना के समय लड़ाई लड़ी और जनता की मदद की तो वह युवा कांग्रेस का संगठन है। उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि देश मोदी सरकार से दुखी है। देश का युवा रोजगार ढूंढ रहा है और अपने भविष्य की चिंता से परेशान है इसलिए युवा कांग्रेस के लोगों को उनकी आवाज बनकर उनकी लडाई लडऩी है और जोर शोर के साथ युवाओं की पीड़ा को उठाना है। श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार असंगठित लोगों को, असंगठित व्यापार और असंगठित बिजनेसेज को खत्म करती जा रही है। युवाओं को समझना होगा की यदि हिंदुस्तान इसी रास्ते पर चलता रहा तो आज ही नहीं अगले 5-10 साल में भी उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा। इस सरकार का मकसद शहर से लेकर गांव तक देश के युवाओं की बात दबाने का है और इसके लिए वह हर तरह का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की पार्टनरशिप हिंदुस्तान के युवाओं, गरीबों, छोटे व्यापारियों, मिडिल साइज बिजनेस, किसान मजदूर के साथ नहीं है बल्कि उनकी पार्टनरशिप हिंदुस्तान के दो-तीन सबसे बड़े उद्योगपतियों के साथ है और उनकी यह पार्टनरशिप हिंदुस्तान की आत्मा तथा हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य पर आक्रमण है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि संसद के मानसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं। इन सबका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है। जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार अपने एजेंडे पर चलकर संसद को बाधित किए हुए हैं ताकि जवाबदेही से बचा जा सके। मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से भागकर साबित कर रही है कि सरकार हर ज्वलंत मुद्दे पर विफल रही है। मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से भागकर प्रधानमंत्री की आभासी छवि की रक्षा करना चाहती है। लेकिन देश प्रधानमंत्री की आभासी छवि की सच्चाई को पहचान चुका है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की आग में झुलस रही जनता को मोदी सरकार लगातार झटके दे रही है और आसमान छूती महंगाई ने आम जन की कमर तोड़ दी है। खाद्य तेल, पेट्रोल डीजल तथा एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों ने जनता का ही तेल निकाल दिया है लेकिन सरकार महंगाई के मुद्दे पर गायब है और चर्चा करने से भाग रही है।

Spread the love