रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा के माटी पुत्र, बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर दी श्रद्धांजलि। विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, महेंद्र कर्मा छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आदिवासी राजनीतिक नेता थे। वह 2004 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। 2005 में उन्होंने छत्तीसगढ़ में माओवादी समूह नक्सलियों के खिलाफ सलवा जुडूम आंदोलन के आयोजन में एक शीर्ष भूमिका निभाई।
2000 से 2004 में राज्य गठन के बाद से कैबिनेट में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे। विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन का प्रणेता कहा जाता है। आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा को बस्तर का टाइगर कहा जाता था. नक्सलवाद के खिलाफ उन्होंने 2005 में सलवा जुडूम अभियान शुरू किया था.
सलवा जुडूम यानि नक्सलियों से लडऩे की ताकत दी थी। सलवा जुडूम के तहत आम लोगों को हथियार देकर नक्सली आतंकियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती थी। वही दूसरी ओर दंतेवाड़ा के माटी पुत्र, बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता संग्राहकों को ‘महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजनाÓ की शुरुआत उनके सम्मान पर समर्पित है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)