रायपुर
राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की।
उन्होंने राज्यपाल को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। धीवर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब मछवारों के लिए प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत मछुवारों का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा कराया जाता है। इस बीमा का लाभ पूर्ण रूप से मछुवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उक्त बीमा योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है लेकिन मछुवारों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि जिस प्रकार किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा लाभ मिलता है, उसी प्रकार मछली/मत्स्य पालक किसानों को भी लाभ मिलें।
साथ ही उन्होंने धमतरी जिले के ग्राम देमार में मात्स्येकी महाविद्यालय स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया। इस अवसर पर संतोष धीवर, धर्मेन्द्र धीवर, घसिया धीवर, जयप्रकाश, कृष्णा हिरवानी एवं नोवन धीवर
उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)