17 महिने बाद खुले स्कूलों के पट, छात्रों में दिखा उत्साह
राजनांदगांव/छुरिया@thethinkmedia.com
स्कूल खुल गए। कॉलेज में भी पढ़ाई शुरु हो चुकी है। दो सत्र के बाद स्कूल खुलने पर नज़ारा ही अलग था। बीते डेढ़ सालों से अधिक समय के बाद नए नियम-कायदों और कोविड से बचाव को लेकर आवश्यक प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए हैं। ऐसे में चिचोला के हाईस्कूल में छात्रों के कक्षा में प्रवेश से पहले थमोर्मीटर से टेम्प्रेचर चेक किया गया । स्कूल में सैनेटाईजऱ का इस्तेमाल करते हुए छात्रों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की गई। कई स्कूलों में ऐसे ही नज़ारे रहे। छात्रों को पूरी एहतियात बरतते हुए कक्षा में शामिल किया गया।
दूसरी ओर कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही है। प्राईमरी स्कूल की कक्षाओं को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। कई स्थानों पर पालक समिति, पंचायत और पार्षदों ने अनुमति दी है तो कई जगहों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। कोविड का डर और मौजूदा दौर में वायरल फीवर का बढ़ता प्रकोप असमंजस का बड़ा कारण है। पालकों में अब भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर कई मन में कई सवाल हैं।
चिचोला हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एस आर कौचे ने बताया कि शाला खुलने से पहले सभी कक्षाओं की साफ सफाई करवाई गई है। उसके बाद पूरे स्कूल को सैनेटाईज़ किया गया है। प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों की डिजिटल थमार्मीटर से शरीर का तापमान लिया गया किसी भी विद्यार्थियों में सर्दी, खांसी या बुखार के कोई लक्षण नहीं दिखे। बच्चों को मास्क का वितरण किया गया है। सभी कक्षाओं में हैंडवाश और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। बच्चों को शाला में पहले दिन सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कक्षा में प्रवेश कराया गया।
छात्रों में उत्साह
वहीं विद्यार्थियों ने कहा बीते सत्र घर में रहकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे। शाला में पढ़ाई करने का अपना अलग ही एहसास होता है। विद्यार्थियों ने कहा ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षकों ने भरपूर योगदान दिया गया पर घर में रहते कई बार क्लास ज्वाइन नहीं कर पाते थे। जिसका हमें बहुत अफसोस है। अब विद्यालयों की शुरुआत हुई है जिससे प्रत्येक क्लास को हम ज्वाइन कर पाएंगे और शिक्षकों से रूबरू होकर पढ़ाई करेंगे। शालाओं की खुलने से बच्चों का उत्साह देखने को मिला। साला प्रवेश के पहले दिन चिचोला हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एस आर पहुंचे शिक्षक पीसी जोशी, एम एल देवांगन, डीआर सिन्हा और एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता पुनाराम सिन्हा शाला पर उपस्थित रहे।

More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)