July 1, 2025

वार्ड नम्बर 4 बंगलापारा में गंदगी और सड़कों पर पानी भराव से वार्डवासी परेशान

वार्ड की पार्षद व नगर पालिका की अध्यक्षा नहीं ले रही सुध, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज ने समस्या से निजाद दिलाने खुद खोला मोर्चा

नारायणपुर@thethinkmedia.com

जिले के एक मात्र नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 के वार्डवासी गंदी और नाली के पानी से काफी परेशान है । इस बारिश में नाली का पानी सड़क में कचरे के साथ आ जाने से गंदगी के साथ साथ बदबू भी काफी हो रही है जिससे बीमारी फैलने का भय लगातार बना हुआ है । लेकिन वार्ड की पार्षद जो नगर पालिका की अध्यक्षा है उनके द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जाता । वार्ड में जीतने के बाद मैडम के दर्शन दुर्लभ हो गए है वार्डवासियों की क्या परेशानियां है इसके बारे में जानकारी लेने अध्यक्षा मैडम के पास लगता है फुर्सत ही नही है जिसके कारण मुस्लिम समाज अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज को आज अपने वार्ड क्रमांक 4 बंगला पारा में अस्थाई कच्ची नाली का निर्माण स्वयं कर मेन रोड में पानी के जल भराव से निजात दिलाने की कार्यवाही की गई । ज्ञात हो की बंगलापारा वार्ड क्रमांक 4 अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है जहां पर मुस्लिम,सीख,ईसाई समाज के परिवार निवास करते है वही उक्त मोहल्ले से गौरव पथ भी गुजरती है तथा जिसके कारण अत्यधिक ट्रैफिक भी रहती है । बंग्लापारा में नगर पालिका द्वारा बड़ी नाली और एक छोटी नाली का निर्माण किया गया है जिसमे थोड़ी भी पानी गिरने पर छोटी नाली में ओवर फ्लो होने के कारण पूरा वार्ड में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है ।जिस पर राहगीरों और वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । कई बार जल भराव की समस्या के कारण दुर्घटना भी हो चुकी है और पानी की निकासी नहीं होने के कारण मच्छर,मक्खियों द्वारा बीमारी का भी खतरा बना रहता है जिसकी शिकायत कई दफा वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका व नगर के गणमान्य नागरिकों को भी की गई है लेकिन अभी तक किसी के द्वारा भी समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके कारण वार्डवासियों में रोष है ।बरसात से पहले सिर्फ नाली की सफाई की गई थी और उसके बाद भगवान भरोसे इस मोहल्ले को छोड दिया गया है इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवाओ द्वारा भी इस मोहल्ले की गन्दगी व पानी के जल भराव को लेकर भी आंदोलन किया गया था लेकिन आंदोलन के एक हफ्ते बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मैं मोहम्मद फिरोज अस्थाई कच्ची नाली का निर्माण कराकर राहगीरों और मोहल्ले वासियों को राहत देने और नगर पालिका को आइना दिखाने की एक कोशिश की है।

Spread the love