July 1, 2025

राष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मेहनत करेंगे देशवासी : मोदी

नई दिल्ली @cgpioneer.in
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा उन्हें उम्मीद है कि 130 करोड़ भारतीय अमृत महोत्सव मनाते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि अगस्त महीने के साथ ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है और इस महीने में हमने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं जिन्होंने हर भारतीय को खुश कर दिया है। रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण हुए हैं और जीएसटी के ऊंचे आंकड़ों से आर्थिक गतिविधि में मजबूती के भी संकेत मिले हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि न सिर्फ पी वी सिंधु ने पदक जीता जिसकी वह हकदार हैं, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयास भी देखे। मुझे भरोसा है कि 130 करोड़ भारतीय अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने लॉन्च किया ई-रूपी, अब कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस कर सकेंगे पेमेंट
पीएम नरेंद्र मोदी ने पेमेंट के कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीके ई-रूपी को लॉन्च किया। ई-रूपी डिजिटल भुगतान का प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए लाभार्थियों को सीधे फायदा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि ई-रूपी वाउचर भी सफलता के नए अध्याय लिखेगा। इसमें हमारे बैंकों और पेमेंट गेटवे की बहुत बड़ी भूमिका है। हमारे सैंकड़ों प्राइवेट अस्पतालों, कॉर्पोरेट्स, उद्योग जगत, एनजीओ और दूसरे संस्थानों ने भी इसको लेकर बहुत रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए जो काम पिछले 6-7 वर्षों में हुआ है, उसका लोहा आज दुनिया मान रही है। विशेषकर भारत में फिनटेक का बहुत बड़ा आधार तैयार हुआ है। ऐसा आधार तो बड़े-बड़े देशों में भी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। आज देश के छोटे-बड़े शहरों में, 23 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को इस योजना के तहत मदद दी गई है। इसी कोरोना काल में करीब-करीब 2,300 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत का रुपये कार्ड भी देश का गौरव बढ़ा रहा है। सिंगापुर और भूटान में भी इसे लॉन्च किया जा चुका है। आज देश में 66 करोड़ रुपये कार्ड हैं और देश में हजारों करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन रुपये कार्ड से भी हो रहा है। हर महीने यूपीआई ट्रान्जेक्शन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। जुलाई महीनें में 300 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन यूपीआई से हुए हैं, जिसमें 6 लाख करोड़ रूपये का लेनदेन हुआ है।

Spread the love