October 14, 2025

कलेक्टर महोबे ने डौंडी विकासखंड के स्कूलों का भ्रमण कर कक्षाओं के संचालन का लिया जायजा, बच्चों को पढाया भी

बालोद
डेढ़ साल के बाद सोमवार से स्कूलों में कक्षाएं लगना प्रारंभ हो गई हैं। राज्य शासन में निर्णय व आदेश के बाद बच्चों के लिए स्कूल अनलॉक हो गया हैं। सोमवार को जिले के स्कूलों में पौधरोपण के बाद पढ़ाई शुरू की गई। थर्मल स्कैनर से जांच कर और सेनेटाइज करने के बाद ही क्लासरूम में बच्चो की एंट्री की गई। जिले में से कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी, कक्षा आठवीं, कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदिवासी विकासखंड डौंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिखली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नर्राटोला, शासकीय प्राथमिक शाला नर्राटोला, शासकीय प्राथमिक शाला लिमहाटोला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरडोंगर का भ्रमण कर वहॉ संचालित ऑफलाईन कक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा में पढ़ाई शुरू करने से पहले छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों से अवगत कराए।

शिक्षकों ने कलेक्टर को बताया कि स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डिप्टी कलेक्टर समेत 91 अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई है, जो स्कूलों में जाकर व्यवस्था देखेंगे। आपको बता दे कि जिले के 817 प्राथमिक, 410 माध्यमिक, 47 हाईस्कूल, 126 हायर सेकेंडरी कुल 1400 सरकारी स्कूल अनलॉक होंगे। तो वही कंटेनमेंट जोन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल बंद आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

नियमित रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करें- महोबे
कलेक्टर के पूछने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें ऑफलाईन कक्षाओं के संचालन से खुशी हो रही है। ऑफलाईन कक्षा में पाठ्यक्रम अच्छा समझ आ रहा है। कलेक्टर ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम से संबंधित चर्चा की और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने मन लगाकर पढ़ाई करने मार्गदर्शन दिए। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने शिक्षकों को दें ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे नियमित रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। सेनेटाईजर तथा मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे स्कूलों में हाथ धुलाई के लिए साबुन, पानी तथा सेनेटाईजर नियमित रूप से रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें।

उन्होंने स्कूलों में थर्मल स्कैनर की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी और कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, खण्ड शिक्षा अधिकारी ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी आदि मौजूद थे।

कलेक्टर ने स्कूलों में किया वृक्षारोपण
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विभिन्न स्कूलों के भ्रमण के अवसर पर वहॉ वृक्षारोपण किया और छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिखली के प्रांगण में गुलमोहर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नर्राटोला के प्रांगण में कटहल, शासकीय माध्यमिक शाला लिम्हाटोला के प्रांगण में कटहल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरडोंगर के प्रांगण में अशोक का पौधा लगाया। उन्हांंने पौधों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

Spread the love