October 14, 2025

फर्जी बिल बना शासकीय राशि उगाही का मामला, विभाग लगा आरोपियों को बचाने में

कलेक्टर के निर्देश के बावजूद नही हो रही कार्यवाही, मामला 4 फोटो के बदले 4900 वसूली का

कोण्डागांव@thethinkmedia.com

शासकीय योजनाओं के पैसों को फर्ज़ी बिल बना स्कूलो को प्रदाय करते 04 फ़ोटो के बदले 4900 रुपए की बिलिंग का मामला प्रकाश में आया था,ज्ञात हो कि 4 सौ रुपये के फोटो सेट के बदले विभागीय सांठगांठ करते कुछ लोग 4900 रुपये वसूल रहे थे,जिसकी खबरें अखबारों में प्रमुखता से उठी थी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जांच दल गठित कर मामले की त्वरित जांच करवाई थी,वहीं जांच पश्चात मामले पर प्राथमिकी दर्ज करवाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था, लेकिन आज पर्यन्त तक मामले पर कोई एफआईआर दर्ज नही हो पाई है,जिससे जाहिर होता है कि विभाग आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगा है।ज्ञात हो कि उक्त मामले में फर्म आदित्य इंटरप्राइजेस चंगोरभाटा रायपुर के नाम से बिलिग की जा रही थी। जिले में 1227प्राथमिक व 605 मीडिल स्कूलो से91 लाख रुपये से ज्यादा के शासकिय राशि के दुरुपयोग की शिकायत करते आप पार्टी के कार्यकतार्ओं ने उक्त फर्ज़ी फर्म बना फ़ोटो सप्लाई करने वालो व बीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारियों पर जांच करते प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन सिटी कोतवाली कोण्डागाँव को सौपा था। वहीं मामले को गंभीरता से लेते कलेक्टर कोण्डागाँव ने मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए थे, बावजूद अब तक मामला दर्ज नही करवाया गया था, जिस पर पुन: 29 जुलाई को स्मरण पत्र जारी करते उक्त मामले पर शिकायत के संबंध में एफआईआर दर्ज कराते एफआईआर की छायाप्रति कार्यालय कलेक्ट्रेट को अवगत कराने निर्देशित किया गया है।वहीं विभाग एफआईआर दर्ज करवाने से बचने की कोशिश कर रहा है।

  • कलेक्टर साहब से निर्देश मिला है मामले पर एफआईआर करने के लिए, मामला दर्ज होने पर आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी,
    तात्कालिक व्यवस्था के तहत मैं डीईओ का कार्य देख रहा हूँ, इस प्रकार के न्यायिक मामलों को फुलफ्लैश डीईओ को हेंडल करना चाहिए,डीईओ साहब छुट्टी से एक दो दिनो में पहुचेंगे मैं उन्ही का इंतजार कर रहा हूं। वही उक्त मामले पर मामला दर्ज करवाएंगे तो बेहतर होगा।
    – महेंद्र पाण्डे, प्रभारी डीईओ कोण्डागांव
Spread the love