July 1, 2025

स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, एसओपी का करना होगा पालन

रायपुर@thethinkmedia.com

कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल कल से खुल जाएंगे। बच्चों में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने स्कूल खोलने के लिए एसओपी जारी कर दी है। स्कूल खोलने के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले का अभिभावकों ने भी समर्थन किया है। वह पक्ष में हैं, लेकिन तमाम शर्तों के साथ। ताकि बच्चे सुरक्षित रहें और उनकी पढ़ाई भी अच्छे से हो सके। स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने बयान दिया है।
शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि स्कूलों को संचालित करने के लिए एसओपी का पालन करना जरूरी होगा। इससे पहले भी राज्य सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन स्कूलों को भेज दिया है। वहीं अफसरों को भी स्कूलों के संचालन को लेकर लगातार निगरानी करने को कहा है। राज्य शासन ने साफ कहा है कि स्कूलें तभी खोली जाएंगी जब जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट सात दिनों तक लगातार एक प्रतिशत से कम होगा। हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में केवल 10 वीं तथा 12 वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जावेगी। कक्षा 1ली से 5 वीं तक की कक्षाएं तभी खोली जाएंगी जब शाला पालक समिति लिखित में सहमति देंगी। यह सहमति ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के द्वारा तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड के पार्षद द्वारा भी लिखित में देनी होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु यह भी आवश्यक होगा कि स्कूल को सेनेटाइजड कर स्वच्छ रखा जाए। कक्षा की कुल दर्ज संख्या के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक दिन के अंतराल में स्कूल बुलाया जावेगा। बच्चों का बुखार चेक करने,सर्दी खांसी का ध्यान रखने की व्यवस्था शाला में करनी होगी।

Spread the love