कोरबा
ग्राम उचलेंगा के प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय में सी. एस. पी. जी. सी. एल. एवं जी. पी. सी. पी. एल के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में उन्नत किस्म के फलदार पौधो का रोपण अधीक्षण अभियंता (सिविल), ष्टस्क्कत्रष्टरु ऐल. आर. मेहर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया।
मेहर ने अपने उदबोधन में सभी बच्चों को लगाए जाने वाले पौधों का ध्यान रखने की समझाईश दी एवं कहा कि कंपनी द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु सी. एस. आर. के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, खेलकूद प्रोत्साहन, स्किल डेवलपमेंट तथा आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम चले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है एवं साथ ही साथ उनके हाथों से फलदार पौधों का रोपण कर वृक्षों के प्रति संवेदना जागृत करना है।
इस हेतु कंपनी के सी. एस. आर. मद से स्कूल में अमरुद, आंवला, कटहल एवं टेकोमा आदि पौधो का स्कूल प्रांगण में रोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित जी पी सी पी एल के महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी परियोजना के विकास के साथ साथ सभी प्रभावित ग्रामों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कंपनी के इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विजय शर्मा ने उपस्थित आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ष्टस्क्कत्रष्टरु के घनश्याम शर्मा कार्यपालन अभियंता (सिविल), पुरन पैंकरा सहायक अभियंता (सिविल), तथा त्रक्कष्टक्करु की ओर से राजेश साव, प्रभाकर सिंह चौहान, विजय शर्मा, मनीष रंजन, जीतेन्द्र बागरी, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के शिक्षक गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)