धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ भैंस चराने जंगल में गए दो चरवाहों को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं चार अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे वन विभाग के अमले ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना सरगुजा व रायगढ़ जिले के सरहदी सीमा से लगे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बोरो रेंज अंतर्गत डाँड़केसरा गांव के जंगल के कक्ष क्रमांक 707 क्रस्न की है, जहां डांडकेसरा गांव के 6 लोग भैंस चराने गए थे. रात में लौटते वक्त हाथी से उनका आमना-सामना हो गया।
हाथी ने उन पर हमला बोल रामबली पिता दीनानाथ व लक्षण पिता शिवनाथ को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं 10 वर्षीय पूरन पिता रामबली और दीनानाथ वल्द ललिता हमले से घायल हो गए. दो अन्य भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. घटना में एक & दिन के भैंस के ब’चे की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों के दल से बिछड़ कर अलग हुए एक नर हाथी ने ही घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के लोगों को हुई, उन्होंने आनन-फ ानन में वन विभाग के अधिकारियों इसकी सूचना दी। क्षेत्र में करीब &0 से &5 हाथियों का समूह लगातार विचरण कर रहा है, जिसके कारण इस क्षेत्र में जनहानि, फ सल हानि व पशु हानि की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)