बालोद
जिले के कलेक्टर कितने संवेदनशील हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं, की कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को लेकर कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर की तैयारियों में जुट चुका हैं। कलेक्टर जनमेजय महोबे के सराहनीय पहल से बालोद जिला अस्पताल में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि पूर्व में यहां 100 बेड की सुविधा थी। जिसे बढ़ाकर 200 बेड किया गया है।
जिसमें 50 बेड अलग से ब’चों के लिए तैयार किया गया है। जिसमे 5 साल तक के ब’चो व उससे ऊपर के ब’चो के लिए 50 बिस्तर चाइल्ड केयर बनाया गया हैं। जहां वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के इस सबसे बड़े जिला कोविड अस्पताल में 200 बेड के साथ आईसीयू वार्ड भी अलग बनाया गया हैं।
कलेक्टर के इस सराहनीय पहल से जिले का सबसे बड़ा 200 बेड का जिला कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया हैं। लेकिन जिले में सर्वसुविधा युक्त चाइल्ड केयर अस्पताल तो बनकर तैयार तो हो गया है। लेकिन यहां शिशु रोग विशेषज्ञों की भर्ती पर अभी कोई तैयारी नही है।
जबकि पर्याप्त स्टॉफ व शिशु रोग विशेषज्ञों कि भर्ती बहुत ही जरूरी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नही हुआ है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी की नही। पर अंदेशा लगाया जा रहा है की सितम्बर-अक्टूबर माह में इसका असर दिख सकता है। फिलहाल जिले में तीसरी लहर आने से पहले ही प्रशासन ने कमर कस अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)