July 1, 2025

बड़े तस्करों की करतूत नजऱअंदाज छोटे कारोबारियों पर कार्रवाई की गाज

वनांचल में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवाल

राजनांदगांव@thethinkmedia.com

वनांचल में बारिश के दौरान भी नदी-नालों से रेत निकालने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। इस बीच मोहला-मानपुर एसडीएम राहुल रजक ने तोलुम में अवैध रेत परिवहन करते दो माजदा पर कार्रवाई की है। दोनों वाहनों को मानपुर थाने में खड़ा किया गया है और कार्रवाई जारी बताई जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय छोटे कारोबारियों पर दबाव बनता तो दिख रहा है लेकिन हाईवा और बड़े वाहनों से दूर-दराज तक पहुंचाई जाने वाली रेत के कारोबारियों पर नकेल न कसे जाने को लेकर कई सवाल हैं।
मोहला-मानपुर अंचल में सरकार के नुमाईंदों की सरपरस्ती में अवैध खदानों के संचालन और परिवहन की खबरें लगातार सामने आती रहीं हैं। ये सिलसिला बीते दो सालों से जारी है। वनांचल की रेत दीगर जिलों के अलावा महाराष्ट्र तक पहुंचाई जा रही है। खदानें अवैध हैं लेकिन उत्खनन और परिवन पर किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है। जब कार्रवाई की बात आती है तो कुछ स्थानीय छोटे कारोबारी निशाने पर आते हैं लेकिन बड़े स्तर पर परिवहन करने वालों को नजऱ अंदाज कर दिया जाता है।

कार्रवाई एक और सवाल कई

मंगलवार की देर शाम तक अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई के संबंध में एसडीएम राहुल रजक से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन वे खुद को लगातार व्यस्त बताते रहे। नतीजतन देर शाम तक यह खबर नहीं मिल सकी कि अवैध परिवहन करते वाहनों और वाहन मालिकों पर क्या कार्रवाई की गई है। दरअसल, मामला सिर्फ अवैध परिवहन का ही नहीं है। अवैध उत्खनन पर कार्रवाई क्यूं नहीं की जा रही ये भी एक सवाल है। दूसरा मसला हाईवा और ट्रकों से ही रही रेत की तस्करी को लेकर भी है। इस पूरे मामले में विपक्ष की भूमिका भी समझ से परे है। वनांचल में धड़ल्ले से हो रहे रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर स्थानीय विपक्ष के जनप्रतिनिधि और नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

Spread the love