October 14, 2025

नगर की खस्ताहाल सड़कों पर भाजयुमो ने किया वृक्षारोपण

सड़को में बने गड्ढो का किया नामकरण कोई विधायक डबरा तो और पालिका अध्यक्ष डबरा

नारायणपुर@thethinkmedia.com

नगर पालिका क्षेत्र में खराब सड़को से वार्डवासियों सहित आमजन को हो रही भारी परेशानियों को देखते हुए आज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप के नेतृत्व में नगर पालिका के मुख्य सड़कों में बने गड्ढों में वृक्षारोपण कर जनता को सुविधा देने में नाकाम शासन को चेताया छोटे से नगर पालिका में बने सड़को की मरम्मत करने में यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है कश्यप ने कहा कि नगर पालिका के बने सड़को में गड्ढों से आये दिन दुर्घटना घट रही है आम जन को नुकसान हो रहा है इसको लेकर शासन प्रशासन को कोई चिंता नही भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और आम जन को मिलने वाली सुविधा मिल सके इसको लेकर युवा मोर्चा सड़क की लड़ाई लडऩे उतरी है जिसका वार्डवासियों द्वारा पूरा साथ दिया जा रहा है अगर जल्द सड़क नाली निर्माण नही की गई तो उग्र आंदोलन होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी आज के कार्यक्रम में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अभिषेक बेनर्जी जिला महामंत्री पंकज जैन उपाध्यक्ष हेमंत सोनवानी, मयंक जैन,सनी ठाकुर,कमल कोर्राम,विक्की,उदय उइके,निहाल,पंडिराम,जयसिंग,रमेश मानिकपुरी,रोहन तिवारी,ऋषभ जैन,विनोद उसेंडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love