नारायणपुर@thethinkmedia.com
खाद की कमी व अन्य संकट से जुझ रहे प्रदेश के किसानो की समस्याओ को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भाजपा किसान मोर्चा नारायणपुर के बैनरतले विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पार्टी कार्यालय के सामने किया गया इस दौरान पूर्व शिक्षामंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा की आज किसान सहित प्रदेश का हर तबका कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से अपने को ठगा महसूस कर रहा है,खेती के समय मे किसानो को खाद की कमी से जुझना पड़ रहा है सोसायटी मे खाद नही मिल रही है और दुसरी ओर खुले बाजार मे खाद की ऊंचे दामो मे बिक्री हो रही है यह सब कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है वही सरकार मे आने से पहले बड़ी बड़ी घोषणाओं का पिटारा खोल कांग्रेस ने जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का काम किया,और सत्ता मे आते ही न शत प्रतिशत किसानो का कर्जा माफ हुआ न मिला बोनस न ही उपज का एक मुस्त 2500 रूपये क्विंटल की राशि मिली और न तो उपज का एक एक दाना खरीदा जा रहा है बल्कि किसानो को छला जा रहा है आगे कश्यप ने कहा एक ओर जहा केंद्र की मोदी सरकार किसानो की आय दुगनी करने के लिये अनेक योजनाओ का संचालन कर रही है तो एक ओर प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों को आर्थिक चोट पहुचाने की नियत से गिरदावरी कर रकबा कम करने का काम कर रही है किसानो की हितैषी होने का दावा करने वाली भूपेश सरकार की पहचान शराब दूकान व रेत खदान तक सीमीत हो गयी,वही पुरे प्रदेश मे अराजकता के साथ भय भ्रष्टाचार का माहौल निर्मित है वही उन्होनें कोरोना गाईड लाईन का पालन करने व सभी लोगो को टिका लगवाने हेतू प्रेरित करने का आवाह्न किया। तत्पश्चात धरने को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन ने सम्बोधित करते हुये कहा भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है आये दिन प्रदेश मे कोई ना कोई घटनाएं घट रही जिससे प्रदेश का कोई वर्ग भी अछुता नही है और सरकार के सेहत मे कोई फर्क नही पड़ रहा है वही जिन वादो व घोषणा पत्र के दम पर कांग्रेस सरकार सत्ता मे आयी आज वो वादे महज ढ़कोसला साबित हो रहे है सरकार की गलत नीतियो के चलते प्रदेश का किसान परेशान है वही प्रदेश के युवा ढाई साल से बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते बैठे है न ही उन्हे रोजगार मिला कब्ज़ाधारियों को उनका मालिकाना हक देते हुये पट्टा देने की बात हुई थी वो भी जुमला साबित हुई,शराबबंदी की बात कर महिलाओं का वोट बटोरने वाली भूपेश सरकार नई शराब दुकाने खोल अपना आर्थिक स्रोत बढ़ा रही है सभा को आगे भाजपा नेता गौतम गोलछा,रुपसाय सलाम,संतोष बघेल, नारायण मरकाम,निर्देश दीवान ने भी अपने सम्बोधन मे प्रदेश की भूपेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया वही झूठे सपने दिखाकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम करी है ये कांग्रेस सरकार विकास के सारे कार्य ठप्प पड़े है और सरकार अपने घमंड मे है तत्पश्चात राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया। इस अवसर पर रतन दुबे, संजय नंदी, सुखराम पोडियाम,सागर साहू, जागेश्वर ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा, कमलजीत आहुजा, मंगडू नूरेटी, उत्तम जैन, बिन्देश महावीर, मनीराम मानिकपूरी, खितेश मौर्य, मरण शील, प्रभूनाथ देवांगन, प्रताप मंडावी, संतनाथ उसेंडी, प्रवीण सांखला, सुदीप झा, जैकी कश्यप, अभिषेक बेनर्जी, संजय तिवारी, विजय तिवारी, पंकज जैन, उमाकान्त कश्यप, रीता मंडल, संध्या पवार, अनिता कुरेटी, प्रमिला प्रधान, भगवती हलधर, फुलमत कौर, बबिता ठाकुर, प्रभा महंत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)