सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क
नारायणपुर@thethinkmedia.com
जिला मुख्यालय के कई वार्डों की सड़कों की हालत काफी दयनीय है. बरसात का मौसम आते ही यहां आवागमन की समस्या गंभीर हो जाती है. क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. ग्रामीणों और राहगीरों को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क!
शहर के कई वार्डों की सड़कें लगभग पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पानी भरने से सड़क में गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वे बताते हैं कि कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन
अंतागढ़ मुख्य मार्ग से लगे वन मंडलाधिकारी कार्यालय मार्ग, पुराने बस स्टैंड से शांति नगर जाने वाला मार्ग सहित अन्य वार्डों की सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जान जोखिम में डालकर सड़क पर आना-जाना पड़ रहा है। आवेदन देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं-रोशन गोलछा, भाजपा जनप्रतिनिधि मैंने सम्बंधित विभाग एवं नारायणपुर जिलाधीश को पत्र व्यवहार कर इस खस्ताहाल सड़क के बारे में अवगत करवाया है फिर भी इस समस्या से अभी तक वार्डवासियों को निजात नही मिल पा रहा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)