July 1, 2025

धर्मांतरण की खबर को लेकर बजरंगियों का प्रदर्शन, थाने में दोनों पक्षों को मिली समझाईश

लखोली के दुर्गा चौक में रविवार सुबह शुरु हुआ विवाद, पुलिस ने संभाला

राजनांदगांव@thethinkmedia.com

शहर में लगातार धर्मांतरण की शिकायतें सामने आ रही है। शहर के महेश नगर के बाद अब ऐसा ही मामला लखोली क्षेत्र के दुर्गाचौक से सामने आया है। रविवार को बजरंग दल ने यहां कुछ लोगों पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। बजरंगियों ने श्रीराम के नारे लगाते हुए विरोध करना शुरु ही किया था जिस दौरान कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
दोनों पक्षों को साथ लेकर थाने पहुंची जहां सीएसपी लोकेश देवांगन टीआई वीरेंद्र चतुवेर्दी की मौजूदगी में दोनों दोपहर 4 बजे तक दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद उन्हें समझाईश देकर जाने दिया गया। शहर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन ने बताया कि सुबह लखोली के दुगार्चौक में धर्मांतरण के मामले को लेकर विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस बल रवाना किया गया था। पुलिस बल दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची थी। यहां दोनों ही पक्षों के बयान लिए गए। धर्मांतरण जैसे गंभीर मसले पर दोनों पक्षों की बातें सुनी गई। बजरंगदल और दूसरे पक्ष को समझाईश देकर जाने दिया गया है।
इस बीच बजरंग दल ने लखोली के दुर्गा चौक मोहल्ले के कुछ लोगों पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे इस इलाके के कई परिवार धर्मांतरण कर चुके हैं। उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। विभिन्न सभाओं के माध्यम से लोगों को जुटाते हुए दीगर धर्म का प्रचार किया जाता है और इसके बाद लोगों को प्रलोभन दिया जाता है। आरोप यह भी लगाया गया कि कुछ लोग घर-घर जाकर ऐसा कर रहे हैं। इसी मसले को लेकर बजरंगियों ने रविवार को यहां विरोध शुरु कर दिया था। इस दौरान मौके पर बजरंग दल के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Spread the love