टूटी गेट व जाली की बाउंड्रीवाल भी है गिरने की कगार पर
नारायणपुर@thethinkmedia.com
जिले के ग्राम पंचायत कुढ़ारगांव में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोठान का हाल बेहाल है । गोठान का संचालन सिर्फ कागजों में अच्छे तरीके से किया जा रहा है जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती नजर आ रही है । गोठान को देखकर लगता है कि गोठान में महीनों से कोई देख रेख करने वाला नही है ।
गोठान का गेट टूटकर गिरा पड़ा है वही लगभग 4 लाख की लागत से लगाया गया जाली का बाउंड्रीवाल भी गिरने की कगार पर है । गोठान के अंदर घुसते ही तराजू टंगा हुआ है जो गोबर का इंतजार करता नजर आ रहा है वही गोठान गायों के इंतजार में आंसू बहाती दिखाई पड़ रही है । जिस उद्देश्य को लेकर सरकार ने ग्राम पंचायतों में गोठान का निर्माण करवाया है उस उद्देश्य को फलिता लगाने में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने कोई कसर नही छोड़ी है । पंचायत में गोठान का निर्माण कराके जिम्मेदार भूल गए है जिस वजह से गोठान का हाल बेहाल है । वही जिम्मेदार अधिकारी जो ग्राम पंचायतों का दौरा कर गोठान का बखान करते है क्या उनका दौरा भी नाम का है क्या ।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)