July 1, 2025

पहली बारिश में पुल के एप्रोच रोड में पड़ी दरारें

मिट्टी मुरुम डाल कर छुपायी जा रही लापरवाही

नारायणपुर@thethinkmedia.com

मरोड़ा मार्ग में कोडोली के पास नदी पर 7 माह पहले बने पुल का एप्रोच मार्ग पहले बरसात में ही धंस गया है। उस पर कई बड़ी बड़ी दरारें उभर आयी हैं, जिससे इन दिनों बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता, पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही के चलते ठेकेदारों के द्वारा अनियमितता पूर्वक कराए गए कार्यों के चलते ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान ऐसे घटिया सड़क व पुल पुलिया के हो रहे निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय विधायक के द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न भी उठाए गए थे, एवं जांच के आदेश दिए गए थे परंतु विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है यह चिंता का विषय है।
पुल और एप्रोच मार्ग बनाने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च तो किए गए परंतु ऐसे निम्न स्तर के कार्य करने वाले ठेकेदारों पर नकेल कसना तो दूर बल्कि दरारों के ऊपर मिट्टी और मुरुम डाल कर भ्रष्टाचार को छुपाया जा रहा है। और इस दिशा में कुछ प्रयास तक संबंधित विभाग की ओर से नहीं हो रहें है और फिलहाल दुघर्टनाओं का सबब बने इन गड्ढों से मार्ग में गुजरने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। एप्रोच रोड दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। अगर इस और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Spread the love