कलेक्टर दीपक सोनी एवं सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के दौरान भी दंतेवाड़ा जिले ने परचम लहराया
किरंदुल@thethinkmedia.com
‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाÓ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके क्रियान्वयन में दंतेवाड़ा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।इस योजना का संचालन 01 जनवरी 2017 से किया जा रहा है, इस योजना के तहत प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिला को राजगार क्षतिपूर्ति के रूप में 5 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है, जिससे की गर्भवती माता अपना एवं गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छे से देखभाल कर सके एवं स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे।बचेली प्रसाशनिक परियोजना अधिकारी सायरा बानो खान एवं किरंदुल परियोजना अधिकारी मनीषा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के प्रथम गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी में पंजीयन होने पर खाते में पहला कि़स्त 1000 रु एवं 150 दिन बाद दूसरा कि़स्त 2000 रु तथा शिशु जन्म होने के 04 माह बाद तीसरी कि़स्त 2000 रु ऐसे तीन किस्तों में कुल 5000 रु गर्भवती महिला के आहार के लिए प्रदान की जाती है। अप्रैल मई एवं जून माह में बचेली सेक्टर के 64 गर्भवती महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हुए जो जिले में 57.14′ रही एवं किरंदुल सेक्टर में 54 गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ एवं 45.38’ पर रही।जिसमें पर्यवेक्षिका उषा मालवीय,सुकाली चंद्राकर एवं कार्यकत्र्ता रानी,संगीता का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)