July 1, 2025

कोरोना की वापसी : 24 घंटे में करीब 4 हजार लोगों की मौत

नई दिल्ली @cgpioneer.in
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है। सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गये हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गयी है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4692 बढ़कर 126894 हो गये हैं तथा 12052 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3045310 हो गयी है जबकि 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15512 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1271 कम होकर 26279 रह गए हैं। वहीं 29 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36226 हो गया है। राज्य में अब तक 282497 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 565 घटकर 26717 रह गयी है तथा 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33782 हो गयी है। वहीं 2478778 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 23843 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1907201 हो गयी है जबकि 13178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
सरकार के गलत फैसलों से हुई 50 लाख लोगों की मौत : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के कारण बड़ी संख्या में हुई मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उसकी गलत नीतियों के कारण महामारी की दूसरी लहर में 50 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। श्री गांधी ने ट्वीट किया सच्चाई, भारत सरकार के गलत निर्णयों के कारण कोविड महामारी की दूसरी लहर में हमारे 50 लाख भाई, बहनों और माता-पिताओं को जान गवानी पड़ी है। इससे पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत नही होने की केंद्र सरकार की दलील को गलत बताया और कहा कि लोगो मौत की मौत की असली वजह सरकार की गलत नीति रही है।
केरल सरकार ने किया दो दिन का कंप्लीट लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने पूरे राज्य में दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। 23 और 24 जुलाई को पूरे राज्य में सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके साथ ही पिनराई विजयन सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है। हर दिन 3 लाख सैंपल जांच का आदेश दिया गया है। ईद पर तीन दिन तक पाबंदियों में छूट को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में पाबंदियों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार के ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने वाले बयान पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि किसी भी राज्य ने नहीं कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार के जवाब पर तीन चीजें ध्यान देने योग्य हैं। पहला, केंद्र कहती है कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है। दूसरा , केंद्र कहती है कि हम सिर्फ राज्यों के भेजे आंकड़ों को संग्रहित करते हैं और तीसरा सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके आधार पर राज्य अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें।

Spread the love