सड़क चिरचारी से पंडरापानी पहुंच मार्ग हुआ जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी
छुरिया@thethinkmedia.com
राष्ट्रीय राजमार्ग 06 के किनारे बसे ग्राम पंचायत सड़क चिरचारी से पंडरापानी पक्की सड़क जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें वाहन तो क्या पैदल चलना भी कठिन हो गया है। आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना घटती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2008 में सड़क चिरचारी से पंडरापानी तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ था जो 5 वर्ष भी नहीं टिक पाया था।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को लगातार इस जर्जर सड़क की दुर्दशा को बेर कई बार अवगत कराया जा चुका है किन्तु आज पर्यन्त तक इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है। क्षेत्रवासी इस मार्ग से होकर छुरिया तहसील पहुंचते है। वहीं इस मार्ग में वनांचल ग्राम जोब पड़ता है जहां पर नया पुलिस चौकी और आईटीबीपी कैंप बना है। पुलिस कर्मियों और जवानो को इसी सड़क से रोजाना गुजरना पड़ता है।
सड़क की जर्जरता को ध्यान मे रखते हुए आसपास के ग्रामीणो को लंबी दूरी तय करके तहसील और जनपद के कार्यों के लिये जाना पड़ता है। इस मार्ग से लगभग तीस से चालीस गावों के ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। चारभांठा, मोहनपुर , सड़क चिरचारी, घोरतालाब ,भरीर्टोला , जोब ,खोभा, आंको, कटेंगा, खडख़डी़, बागनदी, पेन्ड्रीडीह, तेलिनबांधा, पंडरापानी , मरकाकसा , गोपालपुर , जैतगुडरा, मोरकुटुब , किटकारी, विचारपुर , गोवालडंड, मालडोगरी, बीजेपार, झाडीख़ैरी जैसे और भी कई गांव के ग्रामीण इस सड़क की जर्जरता से काफी परेशान है।
काम शुरु हुआ और फिर बंद
विगत कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क के निर्माण के लिये कार्य स्वीकृति भी हुआ था। विधानसभा चुनाव पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था। कुछ गढ्डो में गिट्टी की कुछ मात्रा डालकर कार्य बंद हो गया। इसके बाद कार्य एजेंसी कहां गायब हो गई इसका आजतक पता नहीं है। बताया जाता है पूर्व में लगातार आसपास के ग्राम पंचायतो ने इस सड़क निर्माण के लिये विभिन्न जनसमस्या शिविर में भी अपना आवेदन दे चुके है। सांसद विधायक से लेकर हर जगह इस सड़क निर्माण के लिये गुहार लगाया जा चुका है। यह जनता की प्राथमिक जरुरत हैं। इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्र की जनता इस समास्या से निजात पाने शासन प्रशासन से गुहार लगा रही हैं। जिससे जल्द ही निराकरण निकल पाये।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)