जिले भर में खाद की किल्लत की शिकायतें, कम बारिश ने भी बढ़ाई किसानों की चिंता
राजनांदगांव@thethinkmedia.com
जिले भर में खाद की किल्लत की खबरें सामने आ रहीं हैं। मोहला के ग्राम मटेवा में किसानों के लंबे प्रदर्शन के बाद सोमाटोला में भी ऐसी ही स्थिति है। यहां भी किसानों ने खाद की किल्लत के चलते चक्काजाम कर दिया। आसपास के 16 गांवों से आए किसानों ने सोमाटोला से दल्लीराजहरा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया और खाद की समस्या को लेकर नारेबाजी भी की। इससे पहले भी यहां शुक्रवार को किसानों ने सोसाइटी में ताला जड़ दिया था। दो घंटे तक यहां हंगामा बरपा रहा। इस दिन यहां प्रदर्शन से पहले एक और देर शाम दो ट्रकों में खाद पहुंची थी।
मोहला विकासखंड में किसान खाद संकट का सामना कर रहे हैं। लगातार शिकायतों और प्रदर्शनों के बाद अब हालात बिगडऩे लगे हैं। जिला प्रशासन ने दावा किया था कि जिले की सोसायटियों में जहां खाद की समस्या है शनिवार तक खाद पहुंच जाएगी। बावजूद इसके सोमवार को सोमाटोला में बवाल खड़ा हो गया। किसानों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है और नतीजतन उन्हें बाजार से अधिक दाम में खाद खरीदनी पड़ रही है। ये बड़ी परेशानी बन चुकी है। सोमाटोला के समिति प्रबंधक ने की ओर से जानकारी दी गई कि लगभग 63 टन खाद का अबतक वितरण किया जा चुका है। 50-60 टन की आवश्यकता और है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों को दो-दो बोरी खाद दी जाएगी। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा सडक़ पर चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाईश देने लगे।
मोहला-मानपुर भाजपा आंदोलन की तैयारी में
भाजपा मोहला मानपुर के कार्यकर्ता भी इस मोर्चे में आगे आकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर तीन दिनों में खाद उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दे आए हैं। मोहला में नए अनुविभागीय अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस ने समस्या के समाधान के लिए भी सुझाव लिए जिस पर सकारात्मक सुझाव देते हुए भाजपा नेताओं ने अवैध भंडारण को इसका कारण बताया और कांग्रेस के लोगो को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया जिस पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक दुकान के आगे रेट लिस्ट लगाने और भंडारण को सुव्यवस्थित करने के का सुझाव भी नेताओं ने दिया। भाजपा अब हर गांव के किसान को जगाने और कांग्रेस के चाल चरित्र और चेहरा से मुखातिब करवाने की बात कही है। इस मुहिम में भाजपा के मोहला मानपुर कौड़ीकसा के अध्यक्ष भी शामिल रहे और तीन दिन के बाद अगर सरकार नहीं जागती तो तो किसानों ने भी इस बार बड़ा आंदोलन करने का भरोसा दिलवाया है।
कैसे दोगुने दाम में मिल रही खाद
मटेवा खाद वितरण केंद्र में हंगामे के बाद आज नम्रता सिंह जिला मंत्री भाजपा,जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, रमेश हिडामे , पोषण पुजारा, राजू टांडिया, शेकर मानिकपुरी, रोशन रामटेके, चेतराम कोमरे जैसे भाजपा के सभी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंच कर इलाके में खाद की कमी की शिकायत करते हुए यह जानकारी मांगी की सरकारी वितरण केंद्र में अगर खाद उत्पादन के कमी के कारण से अगर अभाव है तो निजी दुकान वालो के पास कैसे खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और निजी व्यापारी दोगुने दर पर खाद को किसानों को बेंच रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)