July 2, 2025

अपनी पुस्तक कबाड़ी में न दे कर किसी जरूरत मंद को दे : अनुराधा गिरि

तिल्दा नेवरा

ग्राम पंचायत सिरवे बहेसर किरना के सरपंच विघा वर्मा सिरवे किरण सोहन वर्मा बहेसर नीतू साहू किरना के सरपंच के द्वारा बोला कि हमारे गांव के उज्जवल भविष्य के लिए अनुराधा गिरि के ग्रुप के द्वारा यहां ग्राम सिरवे बहेसर किरना जरूरतमंद बच्चों को पुस्तक प्रदान किया गया इसमें विघा, किरण सोहन वर्मा नीतू साहू के द्वारा अपने ग्राम के अच्छे भविष्य की उन्नति के लिए उन्हें पूरी सहमति प्रदान किया गया इसमें 11वीं के छात्र छात्राएं ने वहां जाकर पुस्तक वितरण किया और पुस्तक के हमारे दैनिक जीवन में क्या भूमिका है उसे बताया क्षीतिज साहू, ज्योति वर्मा, हीना वर्मा, नाजिया बानो, साक्षी वर्मा, खुशी, पायल पाठक, शीतल निर्मलकर, यामिनी सभी टीम के द्वारा बहुत ही अच्छी प्रोत्साहन की बात कही गई और कहां गया कि जिन बच्चों के पास मोबाइल है वह अपना घर बैठे ही ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं सिरवे के स्कूल में वहां जाकर वहां के बच्चों को बहुत ही अच्छी प्रोत्साहन मिला वहां पर जाकर एक शिक्षा दी गई।

उसमें बताया गया है कि अगर उनके माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं है उनके लिए अलग से क्लास लिया जानेहै और महिलाएं अपने सुरक्षा कैसे कर सकती है उसके बारे में भी बताया गया और अनुराधा गिरी ने बोली कि अगर हम घर में कुछ भी उपयोग का सामान बनाते हैं तो उसे हम अपने कीमत के हिसाब से बेच सकते हैं।

इस बात को सुनकर गांव के सभी महिलाएं एवं बालक बालिकाएं बहुत ही प्रोत्साहित हुए और बोले की हम इस काम को बहुत मेहनत और लगन से करेंगे और छात्रों ने कहा कि हम अब कभी नहीं अपनी पुस्तक कबाड़ी में देंगे हम भी किसी जरूरतमंद को अपनी पुस्तक प्रदान करेंगे और इस काम में सहयोग प्रदान करने वाले साकेत बुक स्टोर से हम सभी को हर तरीके के गाइड वितरण करने के लिए दिया गया था इसी तरह बलौदा बाजार के पकज 1ड्डह्म्द्वड्ड ने हमारा सहयोग प्रदान किया और कहा कि किसी भी मदद की जरूरत हो हम आपकी टीम की मदद करेंगे?

Spread the love