July 1, 2025

भाजपा की समीक्षा बैठक : शिव प्रकाश की फटकार, युवा मोर्चा की सक्रियता क्यों नहीं

कार्ययोजना को जल्द क्रियान्वयन करने दिए गए निर्देश

रायपुर@thethinkmedia.com

भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा की बैठक हुई। बैठक दो दिवसीय है, जो कल शाम चार बजे तक चलेगी।
भाजपा की सक्रियता को लेकर चिंतित और लगातार मंथन के सिलसिले में बैठकों का दौर जारी है। हालाँकि इन तमाम क़वायदों का कोई ख़ास ज़मीनी असर नुमाया फि़लहाल तो नहीं होता है।
बैठक के पहले दिन मोर्चा प्रकोष्ठों, विभाग प्रभारियों की बैठक लेकर समीक्षा की गई। खबर है कि युवा मोर्चा को फिर फटकार पडी है।
कार्यकारिणी के ना बनने को लेकर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने दो टूक सवाल किया। ‘विपक्ष के इस दौर में भाजयुमो की सक्रियता क्यों नहीं दिखती.. कार्यकारिणी क्यों नहीं बनीÓ।सवाल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से भी हुए, हालाँकि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कार्ययोजना को सराहना मिली। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कार्ययोजना है 777 दिन में 77 विधानसभा में घर घर संपर्क करेगा, लगभग 21 लाख परिवारों तक पहुँचने की यह कवायद बताई गई है। इस कार्ययोजना को जल्द क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love