July 1, 2025

पीटीएस में मिले तीन और संक्रमित : पॉजिटिव मरीजों की तादाद 38 तक पहुंची, कंटेनमेंट जोन घोषित

जवानों के बाद अधिकारी-कर्मचारियों की भी हुई जांच

राजनांदगांव@thethinkmedia.com

जीई रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज फिर 3 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिनों के भीतर यहां 38 संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से जवान यहां प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं। बड़ी तादाद में मिले संक्रमितों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इन्हें एकलव्य स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। वहीं पीटीएस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
पीटीएस एसपी इरफान उल रहीम खान ने बताया कि एक जुलाई को कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और जगदलपुर क्षेत्र से पुलिस के जवान ट्रेनिंग के लिए यहां पहुंचे थे। उस दौरान की गई कोविड जांच में सुकमा से आए पांच जवान संक्रमित मिले थे। उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया था। इस बीच एक और जवान की तबियत बिगड़ गई। जांच में वह भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद पीटीएस में कैंप लगाकर सभी की जांच की गई। 626 जवानों की जांच में गुरुवार को 35 पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को की गई जांच में स्टाफ से तीन और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पीटीएस के अधिकारी-कर्मचारियों की कोविड जांच की गई जिनमें 3 और संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ नमूने लिए गए थे। उन्होंने बताया कि संक्रमित जवानों की स्थिति ठीक है। इनमें से कुछ में ही लक्षण है जबकि बाकियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। उन्हें एकलव्य स्कूल में तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। पीटीएस में जवानों के संक्रमित होने की खबर मिलते ही कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेर्दी ने तहसीलदार रमेश मोर व निगम के तकनीकि अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया और प्रशिक्षाथीर्यों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये सावधानी बरतने प्रशिक्षण केन्द्र डी.एस.पी. अंजली पेटेवार एवं प्रशिक्षकों से कहा।

बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध

निगम आयुक्त डॉ. चतुवेर्दी ने बताया कि पीटीएस में प्रशिक्षणरत जवान के दंतेवाडा, जगदलपुर, कोडागाव, सुकमा, कबीरधाम से आने के पश्चात कुछ जावानों में कोविड संक्रमण के लक्षण दिखाई दिये। परीक्षण उपरांत एक जवान कोविड पॉजीटिव होने पर पीटीएस में मेडिकल कैम्प लगाकर जॉच की गयी। जांच उपरांत 626 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें से 35 जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई तथा 191 जवानों का आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट आगामी दिनों में प्राप्त होगी। इस बीच शुक्रवार को तीन और जवान संक्रमित मिले हैं। पॉजीटिव आने वाले जवानों को तत्काल एकलव्य कोविड सेन्टर भेजा गया। डी.एस.पी. श्रीमती पेटेवार तथा प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि कोई भी जवान प्रशिक्षण केन्द्र से बाहर न जावें एवं बाहर से कोई भी व्यक्ति अंदर न आवें, सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करे और तीन दिन के उपरांत पुन: जवानों का टेस्ट करावे, जिससे संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके।

Spread the love