October 14, 2025

लगभग 15 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, डीएफओ सामाजदार की करवाई

डीएफओ धमतरी द्वारा लगातार वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है

धमतरी@thethinkmedia.com

शुक्रवार को केरेगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत सियादेही बीट कक्ष क्रमांक क्क162 में वनमण्डलाधिकारी धमतरी के नेतृत्व मे एवं उप वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन मे केरेगांव परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त फारेस्ट स्टाप द्वारा अवैध रूप से वन भूमि लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र मे किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके पहले भी सामाजदार ने मौके पर पहुच कर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। आपको बता दे की धमतरी जिले मे नगरी समेत कई आसपास इलाको मे वन भूमि मे कुछ लोगो द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा था, वन भूमि को कब्जा कर- करके खेत बनाया जाता रहा है। लेकिन जबसे डीएफओ सामाजदार की पोस्टिंग धमतरी की गई है वे लगातार वन भूमि को मुक्त कराने का अभियान छेड़ रखा है।

Spread the love