July 1, 2025

धर्मांतरण को शह दे रही छत्तीसगढ़ सरकार : नेताम

रायपुर @cgpioneer.in
रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार धर्मांतरण को शह दे रही है। उन्होंने सुकमा पुलिस अधीक्षक की तरफ से सभी थाना प्रभारियों को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए राज्यसभा सांसद नेताम ने कहा कि इससे यह साबित हुआ है कि एक बड़े षडय़ंत्र के तहत भोले-भाले आदिवासियों को धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा सवाल उठाने पर कांग्रेस सरकार के प्रवक्ता और नेता बयान देकर बचाव में लगे है. इससे आशंका सही साबित हो रही है कि शायद किसी बड़े राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण कांग्रेस इस मामले को न केवल रोक रही है, बल्कि इसे शह भी दे रही है. इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश में धर्मांतरण का मामला अब गरमाते जा रहा है। सुकमा एसपी के पत्र का हवाला देते हुए राज्यसभा सांसद नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। रामविचार नेताम ने इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह को भी इस विषय को लेकर पत्र लिखा था।
नेताम ने कहा एक तरफ सरगुजा संभाग में रोहिंग्याओं के घुसपैठ की खबर और दूसरी तरफ बस्तर, सरगुजा समेत कई संभागों में साम्प्रदायिक पेशेवरों द्वारा आदिवासी समाज की संकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें धर्मांतरण करने की साजिश से रोकना प्रदेश की शांति और कानून-व्यवस्था के हित में बेहद जरूरी है। रामविचार नेताम ने अपने पत्र के जरिए सीएम भूपेश को आगाह किया है कि भारत में धर्मांतरण का सीधा अर्थ राष्ट्रांतरण होता है. अतीत में भी जान-बूझ कर महज राजनीतिक लाभ के लिए दिए जाते ऐसे शह का परिणाम हम अखंड भारत के विभाजन के रूप में भी भुगत चुके हैं. इसके अलावा स्वतंत्र भारत में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की जिस तरह पूरी डेमोग्राफी पूर्व के कांग्रेस शासन में शासकीय संरक्षण में बदल दी गई. जिस तरह पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक घुसपैठियों के कारण आज वहां के निवासियों के खिलाफ नृशंस वारदातें हो रही हैं, जैसे वहां लोगों का जान-माल-सम्मान पूरी तरह असुरक्षित कर मतांतरितों द्वारा वहां आतंक का राज स्थापित कर दिया गया है. ऐसा कुछ छत्तीसगढ़ में किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Spread the love