जशपुरनगर
जिले के पुलिस कप्तान में बदलाव करने का प्रभाव जिले की पुलिसिंग पर साफ दिखाई दे रही है। एसपी विजय अग्रवाल के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों में सामत आ गई है। पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं। एक दिन में जिले के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दुष्कर्म के चार और छेड़छाड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है।
दुष्ष्कर्म के अरोप में जेल
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी सीआरपीएफ के जवान को सिटी कोतवाली पुलिस जशपुर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीडि़ता एक शासकीय आवासीय विद्यालय मेें अध्यनरत है और उसकी बातचीत मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी राजेंद्र पवार उर्फ लक्की से होती थी। राजेंद्र पवार के खिलाफ पीडि़ता के पिता के द्वारा की गई रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र उसकी नाबालिग पुत्री से वीडियो चैट के माध्यम से बातचीत करता था और उसे बहला-फुसलाकर उसका दैहिक शोषण किया। शिकायत के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट व एसटीएससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
दुष्कर्म के आरोपी में जेल
नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुरगुम की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र कुमार जुरगुम निवासी एक नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर एक शैक्षणिक संस्थान बुलाता और वहां उसके साथ दैहिक शोषण करता। यह सिलसिला वर्ष २०१६ से जारी था। शादी करने की बात कहने पर वह टाल-मटौल किया करता था। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दुष्कर्म के आरोपी को जेल
नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में चचेरा रिश्तेदार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीडि़ता गांव के कुएं में नहाने गई थी। उसी दौरान रिश्तेदार यशवंत यादव उसका पिछा करते हुए आया और कुआं के पास स्थित बाथरूम में घुंसकर उसके साथ अनाचार किया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
छेड़छाड़ के आरोप में जेल
्रछेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लोदाम चौकी की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते १६ मार्च की रात उसके घर के पास आकर रवानी खान उर्फ कल्लू अश्लील गाली-गलौज कर रहा था और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर में लगे डिश की छतरी को तोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दुष्कर्म के आरोपी में जेल
कुनकुरी थाना क्षेत्र की नाबालिग पीडि़ता को मध्यप्रदेश रतलाम ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीडि़ता को हर्राडांड़ निवासी पुनिया राम बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनों ने पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सायबर सेल की मदद से पीडि़ता का लोकेशन मध्यप्रदेश के रतलाम में मिला। कुनकुरी पुलिस वहां पहुंची तो वहां यह जानकारी मिली कि पुनिया ने देवास में उसे विशाल भट्ट के पास छोड़ दिया है। विशाल की बातचीत पुनिया के मोबाइल से नाबालिग पीडि़ता से होती थी। नाबालिग के साथ विशाल भट्ट ने दैहिक शोषण किया था। शिकायत पर पुलिस ने उसे और पुनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी में सीआरपीएफ में पदस्थ जवान लक्की उर्फ राजेंद्र पवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
आरएस परिहार, एसडीओपी जशपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)