July 1, 2025

अमित शाह की नजर छत्तीसग शाहढ़ के कांग्रेसी नेताओं पर बस्तर सांसद को का फोन- दिल्ली आईए मिलते है

जगदलपुर @cgpioneer.in
कल बस्तर सांसद दीपक बैज के लिए बहुत खास दिन था, वजह कि कल उनका जन्मदिन था। पर इस खास दिन को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने और खास बना दिया। दरअसल कल अमित शाह ने बस्तर सांसद दीपक बैज को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी और हालचाल जाना। इतना ही नहीं अमित शाह ने बधाई देने के लिए उन्हें दो बार फोन किया। पहली बार मे तो दीपक बैज के पास फोन नहीं हो पाने की वजह से वे फोन नहीं उठा पाए फिर उनके पीए के पास फोन और बताया गया कि अमित शाह उनसे बात करना चाहते हैं। फोन पर बधाई देते हुए अमित शाह ने दीपक बैज से कहा आप युवा सांसद हैं और बस्तर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इस सक्रियता के लिए भी आपको बधाई। साथ ही दिल्ली आने पर मुलाकात करने की बात भी कही।गृहमंत्री का किसी सांसद के पास फोन आना और जन्मदिन की शुभकामनाएं देना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। पर देश की राजनीति में अभी अमित शाह बड़ा नाम हैं और भाजपा में तो उन्हें राजनीतिक चाणक्य भी कहा जाता है। ऐसे में ऐसे समय मे उनका बस्तर के एक सांसद जो विपक्षी दल के हैं, उन्हें फोन कर व्यक्तिगत रूप से बधाई देना और दो दो बार कॉल कर तवज्जो देना निश्चित ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनेगा। वैसे भी बस्तर में अभी भाजपा बैकफुट पर है, पिछले विधानसभा और लोकसभा में भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो गया है। छग में ढाई साल वाले मुख्यमंत्री का जिन्न बार बार निकल कर सामने आ जाता है और ऐसे में भाजपा अभी से चुनाव की तैयारी में जुटने का दावा करते हुए बस्तर में फोकस करना शुरू कर दी है। वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज के सांसद बनने के बाद केंद्रीय राजनीति में उनका कद बढ़ा है। कभी सोनिया गांधी खुद उन्हें आगे बढ़कर संविधान पढऩे को आमंत्रित करती हैं तो कभी सदन में राहुल गांधी उनके बगल आकर बैठ जाते हैं और बस्तर स्थितियों पर चर्चा करते हैं। दीपक बैज जब विपक्ष के विधायक रहे तब भी अपने अलग तरीके से काम करने के लिए हमेशा चर्चा में रहा करते थे। कभी वे खुद ही फावड़ा लेकर सड़क बनाने निकल जाते थे तो कभी ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ जाया करते थे। उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने बस्तर से अपना चेहरा बनाया। दीपक बैज ने फिर अपनी काबिलियत सिद्ध करते हुए बस्तर से अपना परचम लहराया था। बीते दिनों सुकमा के सिलगेर आंदोलन में भी दीपक बैज की तारीफ हुई थी, वजह यह आंदोलन पूरे देश मे चर्चा का विषय था और इस मसले को सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने बस्तर सांसद के नेतृत्व में ही टीम का गठन कर ग्रामीणों के पास भेजा था। इस दौरान भी उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर इस मसले को सुलझाया था, और सरकार के उम्मीदों पर खरे उतरे थे।लगातार अपनी काबिलियत सिद्ध करते आ रहे दीपक बैज पर अब शीर्ष के नेताओं की लगातार नजर बनी हुई है और यही वजह है कि उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर अमित शाह तक बराबर तवज्जो दे रहे हैं। इस मामले पर दीपक बैज ने कहा कि उनके पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का फोन आया था और उन्होंने बधाई भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह के फोन के बाद बस्तर से लेकर राजधानी रायपुर तक इस विषय की चर्चा की जा रही है और सभी राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग अलग अर्थ निकालने में जुटे हैं।

Spread the love