कांग्रेस की राजनीति गांधी परिवार तक सीमित, स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस में रह ही नहीं सकता : रमन
रायपुर/महाराष्ट्र @cgpioneer.in
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार को सात वर्ष से अधिक हो चुके हैं। सिवाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, युद्ध करेंगे। घुस कर मारेंगे, जैसे भड़काऊ भाषण बातों के अलावा इनके खाते में जनहित के नाम पर शून्य है। अगर जनहित की चिंता होती हो पेट्रोल-डीजल से लेकर साग-सब्जियों के भाव आसमान नहीं छू रहे होते। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया। बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल के मंत्रिमंडल विस्तार में मिले उड्डयन मंत्रालय को लेकर कहा कि सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं। रोजगार के अवसर खत्म हो गए रेल बेच रहे हैं, प्लेन बेच रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि वे एयर इंडिया को बेचने जा रहे हैं और वह मंत्रालय सिंधिया को दे दिया गया है। नागपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने कहा कि एयर इंडिया का लोगों ‘महाराजाÓ है। दोनों ही बिक्री योग्य हैं, एक की नीलामी होने वाली है और दूसरे को इसे बेचने का प्रभार दिया गया है। उन्होंने रिटेल प्राइज इंडेक्स, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स और होलसेल प्राइज इंडेक्स में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, के नारे से साथ सत्ता में आने वाली मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में नोटबंदी और जीएसटी जैसे अदूरदर्शी कदमों से देश के अर्थव्यवस्था को रसातल में धकेल दियाण् तो दूसरे कार्यकाल में कोरोना से निपटने में विवेकहीन कदमों से जनता को मार ही डाला। इनको महंगाई की चिन्ता न तो पहले कार्यकाल में थी, और न ही अभी है।
कांग्रेस की परंपरा-नीति गांधी परिवार तक ही सीमित : डॉ. रमन
रमन सिंह ने कहा कि जो तलवे चाटने की राजनीति कर सकता है वही कांग्रेस में रह सकता है। स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस में रह ही नहीं सकता। कांग्रेस की परंपरा-नीति ही गांधी परिवार के ईर्दगिर्द ही है। कांग्रेस सोनिया-राहुल के अलावा कुछ सोच ही नहीं सकती। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा स्वाभिमानी थे इसलिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और मुख्यमंत्री बने।
कुएं के मेंढक बनकर उछल कूद करने से फायदा नहीं : बृजमोहन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिकाऊ कहे जाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री बृहमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है। अग्रवाल ने कहा कि एयर इंडिया का लोगो कांग्रेस पार्टी का बनाया गया है। महाराज भी कांग्रेस पार्टी के रहे हैं। कांग्रेस को यह विचार करने की जरूरत है कि पूरे देश में धीरे-धीरे कांग्रेस समाप्त क्यों हो रही है, पंजाब में क्या हो रहा है, राजस्थान में क्या हो रहा है, छत्तीसगढ़ में भी धीरे-धीरे वैसी स्थिति बनती जा रही है। कांग्रेस का अपनी ही पार्टी पर नियंत्रण समाप्त हो गया है, इसलिए कुएं के मेंढक बनकर उछल कूद करने से फायदा नहीं होगा।
नदी या समुद्र के तैराक बनिए तब कोई कीमत होगी, कुएं के मेंढक की कोई कीमत नहीं होगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)