नई दिल्ली @cgpioneer.in
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश बहुत असुरक्षित हो गया है और इससे पहले कभी हालात ऐसे नही रहे। श्री गांधी ने ट्वीट किया “मोदी सरकार ने विदेश तथा रक्षा नीति को देशीय राजनैतिक हथकंडा बनाकर हमारे देश को कमज़ोर कर दिया है। भारत इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि चीन के साथ सीमा पर फिर संघर्ष, पूर्वी लद्दाख मे फिऱ तैनात हुई चीनी सेना। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फ्यूल की बढ़ती कीमतों और खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने लिखा था कि खाया भी, मित्रों को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे। इसके साथ राहुल गांधी ने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के विभिन्न मुद्दों को उठाकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार पेट्रोल डीजल, रसोई गैस और खाने पीने की चीजों पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
More Stories
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश