दुर्ग
श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की 52वीं रथयात्रा महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया। आज दिनांक 12 जुलाई, 2021 को कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 के परिसर में ही रथयात्रा का आयोजन परम्परा अनुसार किया गया। इस वर्ष कोरोना प्रोटोकाल के तहत मंदिर परिसर के सभागार में ही गुडिंचा मंडप की व्यवस्था की गई है। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा के 9 दिनों तक गुडिंचा मंडप में भक्तों को दर्षन देंगे।
छेरा-पंहरा सम्पन्न
प्रात: भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। इस वर्ष रथयात्रा के दौरान रथ के समक्ष परम्परा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी द्वारा सम्पन्न किया गया।
विदित हो कि पुरी में यह परम्परा पुरी के महाराज सम्पन्न करते है। छेरा-पंहरा के पश्चात सीमित संख्या में उपस्थित पुजारीगण एवं समिति के सदस्यगणों ने ‘जय जगन्नाथÓ के उद्घोष के साथ रथ खींचना प्रारंभ किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, वृंदावन स्वांई, भीम स्वांई, त्रिनाथ साहू, बीसी बिस्वाल, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, एस सी पात्रो, कवि बिस्वाल, रमेश कुमार नायक, सुदर्षन शांती, संतोष दलाई, शंकर दलाई विशेष रुप से उपस्थित थे। रथयात्रा की यह धार्मिक पूजा समस्त रीति-रिवाजों के साथ पुरोहित पितवास पाड़ी तथा पंडित निलाचल दास तथा उनकी टीम द्वारा संपन्न किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)