राजनांदगांव@thethinkmedia.com
12 जुलाई 2009 को मानपुर के ग्राम कोरकोट्टी में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों की आंखे छलक आईं। किसी की मां, किसी के पिता.. किसी की पत्नी तो किसी के बच्चे… अपनों को खोने का गम 12 साल बाद भी शहीदों के परिजनों को तोड़कर भले ही रख दे लेकिन अपने परिवार के उस चिराग की शहादत पर उनके परिजनों के साथ ही देश को फक्र है। शहीद दिवस के मौके पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित 29 वीर जवानों की शहादत को याद किया गया। इस मौके पर जिले भर के जिले के रक्षित केन्द्र, समस्त थाना, चौकी, कैम्पों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ।
ठाकुर प्यारेलाल चौक में सुबह 8.45 बजे शहीद विनोद चौबे जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद 9 बजे रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के शहीदों के स्मारक एवं मंगल भवन में वीर सपूतों की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। शहीद परिवार के उपस्थित सदस्यों को शाल, श्रीफल, मोमेन्टो भेंट किया गया और उनकी समस्या पूछकर त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर शहर के महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसुदन यादव, कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पार्षद एवं नागरिकों द्वारा भी शहीद कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई़, विभिन्न अधिकारी व जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस लाईन के परिवारजनों व गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान रक्षित केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया। शिविर का आयोजन कर जिला बल, आईटीबीपी, सीएएफ, जिला जेल, पीटीएस राजनांदगांव के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्त दान किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)