October 14, 2025

अलग-अलग थाना क्षेत्र में टोनही, दुष्कर्म, चोरी के सात, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल

जशपुरनगर

जिले के सिटी कोतवाली जशपुर, आस्ता, कुनकुरी और पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दर्ज अलग-अलग मामलों के ७ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जादू-टोना के आरोप में टोनही मामला, दुष्कर्म और चोरी जैसे आरोपी में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

टोनही प्रकरण -३ जेल गए
8 जुलाई को पीडि़ता सुमित्रा बाई पति टिकेश्वर यादव उम्र 48वर्ष निवासी-दाहीडांड़ स्कूलपारा थाना-पत्थलगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ईश्वर यादव पिता मणी यादव, कुवंर यादव पिता मणी यादव, त्रिलोचन यादव पिता रघुनाथ यादव सभी निवासी ग्राम दाहीडांड़ स्कूलपारा थाना-पत्थलगांव के द्वारा पीडि़ता के घर जाकर टोना-टोटका करती हो कहते हुए पीडि़ता, पीडि़ता के पति, पुत्र एवं बहू के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट किए, रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 294,506,323,342,34 भादवि., टोनही प्र.नि.अधि. 2005 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपियों ईश्वर यादव पिता मणी यादव, कुवंर यादव पिता मणी यादव, त्रिलोचन यादव पिता रघुनाथ यादव सभी निवासी ग्राम दाहीडांड़ स्कूलपारा थाना-पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम, महिला प्र.आर.नीता कुर्रे,आरक्षक परमजीत सिंह, जयप्रकाश, बलराम पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

दुष्कर्म प्रकरण – १ जेल
थाना आस्ता क्षेत्र की नाबालिग लड़की को आरोपी कार्तिक राम 28 जून को भगाकर ले गया था। सूचना तंत्र को मजबूत कर अपहृता एवं आरोपी की सघन पता-तलाष की जा रही थी, इसी दौरान 11 जूलाई को सूचना मिली कि आरोपी कार्तिक राम अपने ननिहाल ग्राम इराई में नाबालिग अपहृता को छिपाकर रखा है, सूचना पर तत्काल थाना आस्ता से उप निरीक्षक दुखराम भगत, स.उ.नि. रघुसाय पैंकरा, आर. दिलीप खलखो, जगनारायण प्रसाद, म.आर. नीलम खलखो, सहायक आरक्षक सुमन टोप्पो द्वारा आरोपी के ननिहाल ग्राम-इराई में जाकर घेराबंदी कर दबिष देकर आरोपी कार्तिक राम के कब्जे से अपहृता को बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी कार्तिक राम उसे दिनांक 28 जून को भगा कर ले जाकर दिनांक 11 जुलाई के मध्य तक उसका दैहिक शोषण किया है। प्रकरण में आरोपी कार्तिकराम उर्फ चेटगू पिता लेटंगराम उम्र 20 वर्ष जाति महली को विधिवत ११ जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

चोरी प्रकरण – १ जेल
थाना पत्थलगांव क्षेत्र के प्रार्थी रिंकू मण्डल पिता कमल मण्डल उम्र 34वर्ष निवासी-बेलघट्टीपारा रायग? रोड पत्थलगांव ने दिनांक 25 अप्रेल को अपने कमरे में माबाईल रखकर सो गया था सुबह किसी अज्ञात चोर ने उसके जीओ कंपनी के माबाईल कीमती करीब 15,000/-रूपये को चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 97/2021 धारा 457, 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी। जिले के सायबर सेल की सहायता से पत्थलगांव पुलिस की विवेचना टीम स0उ0नि0 राजेश यादव एवं उनके सहयोगी स्टॉफ को चोरी के संबंध में अहम् सुराग प्राप्त होने पर आरोपी अजय बंजारे उम्र 21वर्ष निवासी-मदनपुर इंजको को हिरासत में लेकर चोरी हुआ मोबाईल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

दुष्कर्म प्रकरण – १ जेल
प्रार्थिया को आरोपी आनंद सोनी पिता दशरथ सोनी निवासी हर्राडाड़ थाना कुनकुरी जिला जशपुर के द्वारा दिनांक 12 मई को रास्ता रोककर डरा-धमकाकर अपनी मोटर सायकल में जबरदस्ती बैठाकर अपने घर में ले गया और अपने घर में 03 माह तक रखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान उक्त प्रकरण के आरोपी आनंद सोनी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर सिटी कोवताली जशपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर दिनांक 12 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. खिरोवती बेहरा, आरक्षक 596 शोभनाथ सिंह, आर. 294 लेबिट कुजूर, म.आर. 95 पूनम तिर्की का सराहनीय भूमिका रही है।

चोरी प्रकरण -१ जेल
प्रार्थी रामकंवल चैहान निवासी-लंबीटोली थाना-कुनकुरी के द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०२० को थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21-02-2020 को उसकी होण्डा साईन मोटर सायकिल एवं वीवो कंपनी के 01 मोबाईल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 15/20 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना दौरान कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राजू लोहरा पिता रामनाथ लोहरा उम्र 31वर्ष ग्राम-जर्मना थाना-जारी (झारखण्ड), जिसका ससुराल कुनकुरी में है, घटना दिनांक को कुनकुरी आया था, प्रार्थी के द्वारा गीनाबहार में खड़ी की गई मोटर सायकिल एवं मोबाईल को चोरी कर ले गया था जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा दिनांक 12-07-2021 को आरोपी राजू लोहरा से चोरी के मोटर सायकल व मोबाईल को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र0आर0 मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, अजय केरकेट्टा, विनोद, नगर सैनिक नरेश यादव की सहराहनीय भूमिका रही है।

Spread the love