July 1, 2025

नवीन आकर्षक कलेवर के साथ प्रिंट रीच वातावरण निर्माण कार्य का आगाज़

केशकाल

कोरोना महामारीकाल में शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतरता के लिए वैकल्पिक माध्यमों से संकुल बेड़मा विकास खंड केशकाल जिला कोंडागांव में पढ़ई तुंहर दुआर वर्ष 2 के प्रिंट रीच वातावरण निर्माण कार्य को गतिशील करते हुए संकुल समन्वयक संतोष सोनपिपरे , अनूप कुमार विश्वास प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर विकास खंड माकड़ी जिला कोंडागांव तथा हितेंद्र कुमार श्रीवास प्रभारी प्रधानाध्यापक बालक आश्रम करियाकाटा विकास खंड कोंडागांव जिला कोंडागांव ने ग्राम पंचायत बेड़मा के प्रमुख स्थानों पर शिक्षण सामग्रीयों का लेखन कार्य करवाया ।उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 2021-22 में भी शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए विभिन्न वैकल्पिक व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश राज्य कार्यालय स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है ।

जिसके अंतर्गत आनलाईन कक्षाओं आफलाईन कक्षाएं , बुलटू के बोल (ब्लूटूथ के माध्यम से शिक्षक शिक्षण सामग्रीयों का विद्यार्थीयों के बटनवाले फोन पर हस्तांतरण) , मोहल्ला कक्षाएं , शिक्षा सारथीयों के द्वारा अध्यापन पहल , लाउडस्पीकरों के द्वारा अध्यापन आदि प्रमुख हैं ।

छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले के बालक आश्रम करियाकाटा से शैक्षणिक सामग्रियों को प्रिंट रीच वातावरण निर्माण हेतु प्रयुक्त करने की प्रमुखता का विस्तार जिला के विभिन्न विकास खंडों में विस्तार करते हुए विकास खंड माकड़ी में ग्राम पंचायत शामपुर , ग्राम पंचायत मारागांव के विद्यालयों के बसाहटों में तथा विकास खंड कोंडागांव के ग्राम पंचायत बोरगांव , ग्राम पंचायत मालाकोट के बंधापारा तथा परचीपारा के विद्यालयों में भी प्रिंट रीच वातावरण निर्माण कार्य को आकर्षक नवीन कलेवर के साथ किया गया है ।

संकुल बेड़मा के समन्वयक संतोष सोनपिपरे के आग्रह पर शिक्षकद्वय अनूप कुमार विश्वास तथा हितेंद्र कुमार श्रीवास द्वारा स्वयंसेवी तकनीकी एवं मौलिक सहयोग प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि छगेंद्र सिन्हा विधायक प्रतिनिधि विधानसभा केशकाल के सानिध्य तथा चुमेश कुमार मरकाम सफाईकर्मी , प्राथमिक विद्यालय आदनबेड़ा (बेड़मा) द्वारा गतिमान है ।

Spread the love