October 14, 2025

दर्दनाक हादसा : ट्रक के नीचे आई महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया

शादी से लौट रही थी महिला, किशोरी और युवक घायल

छुरिया@thethinkmedia.com

नेशनल हाईवे पर छुरिया तिराहे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। हादसा इतना विभत्स था कि महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। वही इस हादसे में एक किशोरी और युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए छुरिया समुदायिक केंद्र में डायल 112 की मदद से पहुंचाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के गोविंदपुर से मृतक महिला चारभाठा शादी समारोह में शरीक होने गई थी। चारभाटा से विष्णु सिन्हा और दीपिका साथ में मृतक महिला को छोडऩे जा रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ।
बताया गया कि शुक्रवार की रात झुरा नदी में टमाटर से भरा ट्रक पलटने के चलते हाईवे को वन-वे कर दिया गया था। इसी दरमियान छुरिया तिराहे के पास पीछे से आ रही ट्रक (जीजे 03 बीवी 7325) ने बाइक (सीजी 08 एबी 9601) को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। बाइक में सवार युवक युवती छिटक कर दूर गिरे लेकिन महिला पहिए के नीचे आ गई। चक्के में दबने से महिला का शरीर दो भागों में बंट गया। इस हादसे में कचरी बाई (60) निवासी गोविंदपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार युवती दीपिका सिन्हा (16) निवासी पाटेकोहरा और बाइक चला रहे युवक विष्णु सिन्हा (20) निवासी चारभाठा को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतक कचरी बाई के शव को चिचोला पुलिस ने पीएम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे भारी वाहन चालक और वाहन को चिचोला पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है।

टमाटर से भरा ट्रक पलटा, ट्रेलर के पीछे जा घुसा कंटेनर

चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। नेशनल हाईवे के झुरा नदी के पास लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा दुर्घटना रोकने सुरक्षित उपाय किए जाने को लेकर कोई पहल ही नहीं की जा रही है। झुरा नदी के पास सड़क पर अत्यधिक मोड़ सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। इसी वजह से आए दिन यहां पर सड़क हादसे होते रहते हैं। झूरा नदी पुल के पास शनिवार तड़के 4 बजे नागपुर की ओर से टमाटर लेकर रायपुर की तरफ जा रहा वाहन (एपी 02 टीई 5282) सड़क के बीचों बीच पलट गया। पुल के पास मोड में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पुल के डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई हैं। बीच सड़क पर वाहन पलटने के बाद जाम की स्थिति निर्मित हो गई। टमाटर सड़क और पुल के नीचे बिखर गया। आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ टमाटर लूटने इक_ा हो गई और पुल के नीचे और सड़क पर बिखरे टमाटर को ले जाने लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

चेक पोस्ट में हुआ हादसा

झुरा नदी पुल के पास एक सप्ताह पहले ही पाइप से भरे आईसर वाहन डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गया था। लगातार झुरा नदी पुल के पास हो रहे हादसों को रोकने सड़क निर्माण एजेंसी को जल्द ही कोई सुरक्षित उचित कदम उठाने की जरुरत है। पुल के दोनों ओर संकेतक बोर्ड लगाने की जरुरत है। इधर दूसरी घटना चेकपोस्ट पाटेकोहरा के पास शुक्रवार-शनिवार के मध्य रात्रि में चेक पोस्ट पाटेकोहरा में कागजात जांच कराने लाइन में खड़े ट्रेलर (सीजी 04 एल यू 5674) को पीछे से आ रहे कंटेनर वाहन क्रमांक (ओडी 11 डी 3157) पीछे से ट्रेलर में जा घुसा। ट्रेलर में भरे भारी लोहा कंटेनर के केबिन में जा घुसा जिससे कंटेनर चालक के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे बड़ी मशक्कत बाद निकाला गया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय राजनांदगांव भेजा गया।

Spread the love