October 14, 2025

अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विकास कार्यों का किया गया निरीक्षण

बलौदाबाजार

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 02 एवं 17 में स्थित मोक्षधाम में विकास कार्य कराये जानें व बाउंड्री वॉल सहित नगर की प्रमुख सड़कों के साथ मुरूम तालाब सौंदर्यीकरण स्थल में लाईटिंग लगाये जानें व नगर भवन के जिर्णोधाार किये जानें के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल नें निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार किये जानें निर्देशित किया गया।

कार्य योजना के पूर्व नगर भवन में बैठक रखकर निरीक्षण किये जानें स्थल की ओर गये। नगर के वार्ड क्रं. 02 में स्थित मोक्षधाम को सुरक्षित रखनें के लिये बाउंड्री वॉल बनाये जानें व नगर भवन को सर्व सुविधा युक्त बानानें के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की सुधार व कमरों का निर्माण सहित अन्य कार्य के लिये रायपुर से आर्किटेक्ट मनोज साहू व सभापति संकेत शुक्ला, जितेन्द्र महाले, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व एल्डरमेन गंभीर सिंह ठाकूर , पार्षद अमितेश नेताम, एल्डरमेन मनोज प्रजापति के साथ नगर के उक्त कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर भवन में बैठक कर रूपरेखा तैयार किये जानें सभी से चर्चा की गई, तत्पश्चात कार्य को देखनें व स्थल निरीक्षण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने सभी को साथ लेकर कार्यों को पूर्ण करनें स्टीमेट बनानें की बात कही गई, नगर में बाईपास मार्ग बनाये जानें को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई,

इस कार्य के निरीक्षण व कार्य का स्टीमेट तैयार किये जानें पश्चात् माननीय शिवकुमार डहरिया जी, मंत्री नगरीय प्रशासन विकास विभाग से चर्चा कर कार्य अनुरूप राशि की मांग किये जानें की बात कही गई। नगर पालिका अध्यक्ष ने आर्किटेक्ट को कार्य योजना तैयार करनें कहा जिससे की उक्त कार्य का वास्तविक बजट उपलब्ध हो सके जिसके अनुरूप कार्य कराया जावेगा। कार्य योजना को पूर्ण करनें व प्रोजेक्ट निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के उपअभियंता राकेश सोनी व मुगल किशोर साहू, समयपाल जय वर्मा, कृष्णा द्विवेदी सहित अन्य नागरिकगण कार्य निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

 

Spread the love