रायपुर@thethinkmedia.com
श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन एवं बुजुर्गो की चौपाल समाज सेवी संस्था ने अब तक तीन सौ से अधिक बुजुर्गों का निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन करवाया हैं। विगत पांच वर्षों से बुजुर्गों के लिए काम कर रही संस्थान लगातार वृद्धाश्रमों व अन्य स्थानों में बुजुर्गो के लिए निशुल्क आई जाँच शिविर लगाकर जाँच के दौरान मोतियाबिंद की शिकायत पर जरूरतमंद बुजुर्गों का निशुल्क आपरेशन कराया है। इस कड़ी में जून व जुलाई माह में 39 बुजुर्गों का आपरेशन एमजीएम आईं हास्पीटल रायपुर में किया जा चुका है। संस्था के प्रमुख नितिन पटेल व प्रशांत पांडये ने बताया कि जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वो किसी ना किसी मान्यता से ईलाज करवा लेते है। परन्तु मध्यमवर्गीय परिवार अपनी समस्या बता ही नहीं पाते। इस समस्या को देखते हुए हमारे संस्था द्वारा जरूरतमंद सभी बुजुर्गों को इसका लाभ पहुचाना चाहते हैं। इस मुहीम में संस्था दोनों के सदस्य भी शामिल रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)