बीजापुर@thethinkmedia.com
वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य में छात्रों के शिक्षा में कमी न आये इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं, जिसको पूर्ण करने अधिकारियों से लेकर शिक्षक तक वैश्विक महामारी के समय में भी अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रहे है। उसूर ब्लॉक में 3 जुलाई 2021 को विकासखंड में शिक्षा सत्र 2021-22 की पहली बैठक बीईओ बीआरसी मंडल संयोजक ए बी ई ओ द्वारा लिया गया इस बैठक में विकास खण्ड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए बैठक में पढ़ाई तुंहर दुवार के तहत टोला मोहल्ला पढ़ाई, शालाओं के साफ सफाई रंग रोगन ,वृक्षारोपण गणवेश वितरण तथा शाला विकास नीति का इमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के बाद सभी संकुलो के अधिकांश शालाओं के शिक्षक अनुदेशक विभिन्न केंद्रों में टोला मोहल्ला कक्षाएं संचालित कर रहे है। विकासखंड स्तर के सभी शिक्षा से जुड़े अधिकारी बीईओ डॉ लक्ष्मण ठाकुर ,बीआरसी आर डी झाड़ी एवं अन्य अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर शिक्षकों को मोटिवेट कर रहे हैं।
उसूर ब्लॉक में पहली से बारहवीं तक लगभग पांच हजार से अधिक बच्चे मोहल्ला कक्षाओं से लाभावन्तित हो रहे हैं, पहुंच विहीन गांवों में भी पोटाकेबिन के अनुदेशक अनुदेशिकाऐ मोहल्ला क्लास लेने लगे हैं वही मुरकीपाड़, गगनपल्ली, पेगड़ापल्ली, संकंपल्ली लक्कापल्ली, रेगाड़पारा, मरुड़बाका,रायगुड़ा, कोंडापल्ली, पावरेल, कोत्तापल्ली के आदि शालाओ में नियमित कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की कक्षाएं ली जा रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)