जशपुरनगर
पुलिस अधीक्षक का तबादला होने और नए एसपी विजय अग्रवाल की पदस्थापना के बाद से नशा के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के सिंडिकेट का खेल खुलकर सामने आ रहा है। एसपी के बदलते ही जिले के तीन थानों में तीन दो दिनों के भीतर गांजा और शराब की खेप खपाने वालों का खुलासा हुआ है। रैकेट के मुताबिक यह काम पहले से चल रहा था पर पुलिस सूचना के बावजूद खामोश थी। एसपी के बदलने से थानों में दबाव बढ़ते ही कार्रवाई के तौर पर सिंडिकेट के चेहरे सामने आ रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को पत्थलगांव थाना, दुलदुला थाना और कुनकुरी थाना क्षेत्र से शराब और गांजे के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कुनकुरी थाना क्षेत्र से युवती गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो ओडिशा राज्य से स्कूटी की डिग्गी में गांजा के पैकेट डालकर तस्करी करती थी।
कुनकुरी में गांजा तस्करी
कुनकुरी पुलिस ने एक महिला तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा है जो गांजा की तस्करी कर रही थी। पुलिस ने महिला के कब्जे से 2 किलो गांजा समेत तस्करी में उपयोग कर रही हीरो मेस्ट्रो स्कूटी को जब्त किया है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हरे रंग की मेस्ट्रो स्कूटी में एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुनकुरी तरफ आ रही है। सूचना पर गवाहों के ,थाना स्टॉप व महिला स्टाफ, के गडाकटा तपकरा चौक पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान यमुनाबाई पिता अनंतराम निवासी श्रीटोली (दुलदुला) की रहने वाली के स्कूटी को चेक किया गया जो मेस्ट्रो स्कूटी के सामने तरफ एक काला रंग के बैग में प्लास्टिक पन्नी में लपेटा हुआ दो पैकेट गांजा मिला पूछताछ पर ओडिशा तरफ से गांजा को लाना बताई।
पत्थलगांव में शराब तस्करी
बुधवार को पत्थलगांव थाना क्षेत्र में शहर के भीतर इंडिगो कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब खपाने की जुगत में लगे दो आरोपियों में से एक को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को शराब की पेटियों के साथ पुलिस ने एक इंडिगो कार जेएच-02डब्लू/9438 के साथ जब्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग एक इंडिगो कार में शराब की लगभग 10 पेटियां भरकर खपाने की जुगत में लगे थे। इसी बीच एसएसआई के नेतृत्व में घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उन्होंने बताया कि इंडिगो कार में 2 लोग सवार थे और दोनों शराब को खपाने की कोशिश कर रहे थे। सुबह पुलिस की टीम घेराबंदी कर इंडिगो कार के पास पहुँच गयी। पुलिस को आता हुआ देख एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इंडिगो में रखी शराब की पेटियां और इंडिगो में बैठे एक आदमी को अपने हिरासत में लिया है। हिरासत मे लिए गए आरोपी का नाम शंभूनाथ चौधरी पिता रामबरंन चौधरी टिपुल थाना-पालकोट जिला- गुमला निवासी बताया गया है।
दुलदुला में शराब की तस्करी
थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम-खुंटीटोली राजकिशोर गुप्ता झारखण्ड प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी, देशी बीयर शराब लाकर अपने घर में अवैध रूप से रखकर बिक्री करने और घर में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पुलिस को मिली। दुलदुला पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से झारखण्ड ब्राण्ड का रशीली देशी शराब अंग्रेजी शराब (आरएस मैकडॉवल, रॉकेट) एवं बीयर कुल 28 पेटी (245 लीटर 035 मिली.) को जप्त कर थाना-दुलदुला में अपराध क्रमांक 39/21 धारा 32(2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
अवैध शराब के आरोप में पकड़े गए आरापियों का शराब के कारोबार में पहले से संलिप्त होने का रिकॉर्ड मिला है। इसमें शामिल अन्य लोगों की लिस्ट भी पुलिस खंगाल रही है। जांच कर नियमित कार्रवाई की जाएगी।
विजय अग्रवाल, एसपी जशपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)