ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजनांदगांव@thethinkmedia.com
महंगाई को लेकर कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए हैं। पूरा ठीकरा केंद्र पर फोड़ा जा रहा है। कांग्रेस ने आज शहर भर में महंगाई को लेकर पेट्रोल पंपों के सामने धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। रोजाना बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। देश-प्रदेश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें शतक तक पहुंच चुकी है। सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सिलसिलेवार प्रदर्शन कर रही है। इधर पेट्रोल पंपों में प्रदर्शन के बाद फ्लाई ओवर के नीचे, चिखली पेट्रोल पंप के सामने सहित कई जगहों पर धरना देते हुए कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने थाली बजाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों की तख्तियों में तरक्की के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम को 100 रुपए तक ले जाने पर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महंगाई कम करने के वादों को भी याद दिलाते कांग्रेसियों ने तंज कसा। कांग्रेसियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे का सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ रहा है। खाद्य तेल से लेकर जीवनयापन से जुड़ी वस्तुएं लगातार बढ़ रही है। पेट्रो उत्पादों के दाम कम नहीं होने से कई तरह के कारोबार प्रभावित हुए हैं। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस समूचे राज्य में धरना और प्रदर्शन कर रही है। स्थानीय ईमाम चौक में धरने में शामिल हुए कार्यकतार्ओं ने नाराजगी जाहिर करते थाली बजाई, ताकि केंद्र सरकार के कानों में आवाज पहुंचे। बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों के अंादोलन को जनता से भी समर्थन मिल रहा है। महंगाई के कारण आज खाद्य वस्तुएं और दूसरी जरूरी सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं। विभिन्न जगहों में किए गए प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, आफताब आलम, सूर्यकांत जैन, रमेश डाकलिया, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, मधुकर बंजारे, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद समद खान, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, प्रवीण मेश्राम, वीरू चौहान, प्रभात गुप्ता, अमित चंद्रवंशी, फिरोज अंसारी, हेमंत ओस्तवाल, शारदा तिवारी, अशोक फडऩवीस, नारायण यादव,एजाजुल रहमान, अनिता बख़्सरिया, सचिन तुरहाटे, इशाक खान, चंद्रकला देवांगन, अमित जंघेल, विकास मेश्राम, जितेंद्र कौशिक, निरंजन पासवान, राहुल खोब्रागडे, अरशद खान, बंटी पाल, प्रदीप यादव, शेख अनीश, आशीष रामटेके, शिवम गढ़पायले, देवेन्द्र देवांगन, केशव पटेल, सफी गोरी, मोहनीश गेडाम,कृष्णा मेश्राम, अभिमन्यु मिश्रा, श्रेष्ठ मेश्राम, प्रमोद सोनटेके, सोनू साहू, स्वर्ण राज रामटेके, मोहित कोचरे, विपिन मडामे, आकाश श्रीवास्तव, कुणाल साहू, किरण छत्रिय समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)