रायपुर @cgpioneer.in
आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की तीसरे दिन भी छापेमार कार्यवाही जारी है। एसीबी ने दो दिन की कार्यवाही के दौरान जीपी सिंह की 5 करोड़ रूपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता लगा चुकी है, वहीं आज की जा रही जांच के बाद रकम में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिसका खुलासा संभवत: एसीबी कर सकती है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गुरूवार से आईपीएस जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर दबिश दी हुई है। पहली दिन जांच के दौरान एसीबी ने चल-अचल संपत्ति का कोई खुलासा नहीं किया था, लेकिन दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद शाम को एसीबी ने मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 5 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता लगाने की जानकारी दी गई थी। दूसरे दिन जीपी सिंह के बैंक अकाउंटों, शेयर और म्युचुअल फंड निवेश के बारे में पता लगाया गया। जिसमें गुरजिंदर पाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी और बेटे के नाम पर 75 से भी अधिक बीमा संबंधी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें प्रीमियम के रूप में लाखों रूपये भुगतान किया गया, वहीं एक से अधिक एफयूएफ अकाउंट बनाए गए हैं, जिनके आय एवं व्यय की गणना अभी की जा रही है। इसी तरह बैंकों और डाकघरों में कई खातों की जानकारी मिली है जिसकी गणना की जा रही है। इसके अलावा अब तक की जांच में 35 अवसरों पर शेयर और म्युचुअल फंड में बड़ी राशि का निवेश किया गया है जिसमें 1.5 करोड़ से अधिक रकम शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश किए जाने की जानकारी मिली है। जांच में पोस्ट ऑफिस में विभिन्न सावधि जमा के कई खाते पाए गए हैं, परिजनों के नाम पर लगभग 75 लाख की वाहनें खरीदी गई है जिसमें हाइवा, जेसीबी, कांकीट मिक्सचर वाहन मशीन भी शामिल है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और प्रदेश के बाहर दूसरे राज्य में जमीन, मकान और फ्लैट में बड़ी मात्रा में निवेश की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। कई बहुराज्यीय कंपनियों से परिजनों के बैंक खातों में 1 करोड़ से अधिक की जमा होने का पता चला है। एसीबी को जीपी सिंह के ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर आज तीसरे दिन भी कार्यवाही जारी रखी हुई है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)