July 1, 2025

समाज में डॉक्टरों की भूमिका महत्वपूर्ण, कोरोना काल में भी हमारे डॉक्टर डटे रहे : सिंहदेव

पायनियर संवाददाता, रायपुर

राजधानी रायपुर में जेसीआई रायपुर मेडिको द्वारा सातवां पुरस्कार वितरण एवं आठवां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स एवं कॉलेज के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक तथा विशेष अतिथि जेसीआई सेनेटर देवेश मरोदिया (नेशनल डॉयरेक्टर मैनेजमेंट) प्रमुख वक्ता जेसीआई सेनेटर डॉ. मनीष गुप्ता, शपथ अधिकारी आशीष गोयल, चेप्टर इंचार्ज जेसी डॉ. जितेन्द्र शराफ तथा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में डॉक्टरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस कोरोना काल में भी डॉक्टरों ने अपने घर परिवार की परवाह किए बिना दिन-रात समाज के सेवा के लिए तत्परता से खड़े रहे। निश्चित ही डॉक्टरों की भूमिका समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जेसीआई के सभी सदस्य, सभी विधाओं के चिकित्सक मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, फिजियोथैरेपी उपस्थित रहे। जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो प्रदेशभर में निशुल्क दवाई वितरण एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती है। साथ ही जेसीआई विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण का भी आयोजन करती है। सभा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉ. देवेन्द्र नायक की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. नायक हमेशा नए चैलेंजों को स्वीकार करते आ रहे है। निजी समूह में मध्य भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल्स समूह संचालन करने के साथ ही उन्होंने अब मेडिकल कॉलेज की भी शुरूआत करने की ठानी है हमें आशा है कि वे हॉस्पिटल के साथ मेडिकल कॉलेज का भी संचालन बखूबी करेंगे।

Spread the love