May 19, 2024

मस्कट ओमान के इंडियन स्कूल में पंखी गोलयान ने 12वीं में हासिल किए 95.4% अंक, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट ओमान ने दी बधाई, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- कि हम सभी के लिए गौरव की बात है

सक्ति- भारत से बाहर मस्कट ओमान में रह रहे भारतीय परिवारों के होनहार बच्चों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, मस्कट ओमान के इंडियन स्कूल सोहर में अध्ययनरत अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी नवीन कुमार गोलयांन एवं समाज सेविका आरती गोलयांन की मेधावी बिटिया सुश्री पंखी गोलयांन ने कॉमर्स विषय में 95.4% अंक अर्जित कर भारत के साथ-साथ ओमान को भी गौरवान्वित किया है,पंखी की सफलता पर जहां अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार मस्कट ओमान शाखा ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य मीनल शाह देवरा ने भी बिटियां की सफलता पर कहा है कि ओमान में रहकर भी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं जो कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है वहीं पंखी गोलयान शुरू से ही शिक्षा के प्रति काफी संवेदनशील होते हुए सदैव अपनी कक्षा में अग्रणी स्थान पर रहती थी तथा वे आगे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत को भी गौरवान्वित करना चाहती हैं, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने भी कोलकाता से दूरभाष के माध्यम से पंखी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया है|

Spread the love