सरगुजा। जिले के बतौली क्षेत्र में कई खांडसारी उद्योग अवैध रूप से संचालित हैं. सोमवार को बतौली के गुड़ फैक्ट्री में काम कर रहा एक नाबालिग खौलते गन्ने रस की कड़ाही में गिर गया. गुड़ की कड़ाही में गिरने से नाबालिग बुरी तरह से झुलस गया है. उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. अब तक इस मामले की शिकायत पुलिस से भी नहीं की गई है. अवैध रूप से संचालित इन फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कराया जा रहा है. लेकिन पुलिस व प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
घटना जिले के बतौली विकासखंड के बिलासपुर क्षेत्र की है. इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अच्छी होती है इसलिए कई गुड़ फैक्ट्रियां अवैध रूप से संचालित की जा रही है. नियमों को ताक पर रखकर संचालित इन गुड़ फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कराने की बात भी अब उजागर हो चुकी है. गुड़ फैक्ट्री में काम करने के दौरान 15 वर्षीय रोहित गन्ने के रस से भरी कड़ाही में गिर गया.
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)