October 8, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठकें 19 एवं 20 अप्रैल को राजीव भवन रायपुर में

छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ रहेंगे प्रमुख रूप से मौजूद

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत रायपुर एवं दुर्ग संभाग कि बैठके 19 एवं 20 अप्रैल को राजीव भवन रायपुर में आयोजित की गई है, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने 17 अप्रैल 2023 को बताया कि 19 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से रायपुर संभाग एवं 20 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से दुर्ग संभाग के समस्त जिला/ शहर/ नगर/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी विजय जांगिड़ एवं बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रभारी अरुण सिसोदिया प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, प्रभारी महामंत्री प्रशासन सभी घोष ने बैठक में अपेक्षित सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वह अपने जिले के अंतर्गत गठित जोन सेक्टर एवं बूथ समितियों की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी बैठक में अनिवार्य रूप से साथ लेकर उपस्थित होवे

Spread the love