December 10, 2024

अज्ञात युवक ट्रांसफर्मर की चपेट में आने से युवक की मौत

दुर्ग। जिले में एक अज्ञात युवक ट्रांसफर्मर की चपेट में आ गया। युवक को करंट से चिपका देख लोगों ने डंडा मारकर किसी तरह उसे छुड़ाया। इसके बाद मोहन नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। मोहन नगर पुलिस के मुताबिक उन्हें रविवार देर शाम 7 बजे के करीब ग्रीन चौक के पास बने दुर्गा पंडाल से फोन आया था।

सूचना देने वाले ने बताया कि वहां लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक करंट में चिपक गया है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि वहां के लोग बांस व डंडा के सहारे किसी तरह युवक को करंट से तो छुड़ा चुके थे, लेकिन वो पूरी तरह से बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा था। इसके बाद 108 में फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया। उसमें घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात युवक की पतासाजी में मोहन नगर पुलिस लगी हुई है।

Spread the love